अमेरिकी विशेषज्ञ का दावा- बंकर से परमाणु मिसाइलें दागने की क्षमता हासिल करने में जुटा है चीन

चीन बंकर से परमाणु मिसाइलें दागने की क्षमता हासिल करने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। अमेरिका के एक विशेषज्ञ ने यह दावा किया है। विशेषज्ञ के मुताबिक चीन परमाणु हमले का त्वरित जवाब देने के लिए यह क्षमता हासिल कर रहा है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 01:13 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 01:13 AM (IST)
अमेरिकी विशेषज्ञ का दावा- बंकर से परमाणु मिसाइलें दागने की क्षमता हासिल करने में जुटा है चीन
चीन अमेरिका को जवाब देने की तैयारी कर रहा।

वाशिंगटन, एपी। चीन बंकर से परमाणु मिसाइलें दागने की क्षमता हासिल करने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। अमेरिका के एक विशेषज्ञ ने यह दावा किया है। विशेषज्ञ के मुताबिक चीन परमाणु हमले का त्वरित जवाब देने के लिए यह क्षमता हासिल कर रहा है।

चीन अमेरिका को जवाब देने की तैयारी कर रहा

अमेरिका, रूस और चीन के परमाणु हथियार संबंधी गतिविधियों पर लंबे समय तक नजर रखने वाले हैंस क्रिस्टीनसेन ने कहा कि चीन के मिसाइल ट्रेनिंग क्षेत्र में हाल में हुए निर्माण की सेटेलाइट तस्वीरों से यह पता चलता है कि चीन अमेरिका से संभावित खतरे का जवाब देने की तैयारी कर रहा है।

अमेरिका अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को बढ़ाने पर अरबों डॉलर खर्च करेगा

अमेरिका अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को बढ़ाने और अत्याधुनिक बनाने पर अगले दो दशक में अरबों डॉलर खर्च करने वाला है। वह चीन के परमाणु हथियार कार्यक्रम का हवाला देकर अपने इस कदम को सही ठहराने की कोशिश करता है। हालांकि, ऐसा कोई संकेत नहीं है कि चीन और अमेरिका के बीच सीधा युद्ध भड़कने वाला है। दोनों के बीच ताइवान, हांगकांग और दक्षिण चीन सागर को लेकर तनाव जरूर बढ़ा है।

दक्षिण चीन सागर पर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा

दक्षिण चीन सागर पर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन की सेना ने एक बार फ‍िर इस क्षेत्र में सैन्‍य अभ्‍यास कर अपनी ताकत और उपस्थिति का एहसास कराया है। चीन ने दक्षिण चीन सागर में कई मिसाइलें दागी हैं। चीन के इस कदम के बाद अमेरिका ने इस क्षेत्र में अपनी सैन्‍य गतिविधियां तेज कर दी है। चीन की इस हरकत ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन के समक्ष एक नई चुनौती पेश की है। चीन ने कोरोना महामारी और अमेरिका की आंतरिक राजनीति से जूझ रहे राष्‍ट्रपति बाइडन के लिए एक नई चुनौती पेश की है। दक्षिण चीन सागर में चीन लगातार अमेरिका के नए निजाम की थाह ले रहा है। आखिर दक्षिण चीन सागर में चीन ने अपनी सैन्‍य गतिविधियों को क्‍यों किया तेज।

chat bot
आपका साथी