अमेरिकी चुनावों को प्रभावित होने से बचाने के लिए ट्विटर ने हटाए 130 ईरानी अकाउंट

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बिडेन के बीच पहली चुनावी बहस (प्रेसिडेंशियल डिबेट) के दौरान सार्वजनिक संवाद को बाधित करने की कोशिश कर रहे 130 ईरानी अकाउंट को ट्विटर से हटा दिया गया है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 02:46 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 02:46 PM (IST)
अमेरिकी चुनावों को प्रभावित होने से बचाने के लिए ट्विटर ने हटाए 130 ईरानी अकाउंट
अमेरिकी चुनाव के मद्देनजर ट्विटर ने हटाए 130 ईरानी अकाउंट।

सेन फ्रांसिस्को, आइएएनएस। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बिडेन के बीच पहली चुनावी बहस (प्रेसिडेंशियल डिबेट) के दौरान सार्वजनिक संवाद को बाधित करने की कोशिश कर रहे 130 ईरानी अकाउंट को ट्विटर ने हटा दिया है।

बकौल ट्विटर, अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआइ) ने 'इंटेल पर आधारित' यह सूचना मुहैया कराई थी। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद हटाए गए अकाउंट और इसकी सामग्री के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी और नियमानुसार इसे प्रकाशित भी किया जाएगा। वैसे इन अकाउंट से ज्यादा लोगों का जुड़ाव नहीं था और इससे सार्वजनिक बातचीत पर कोई असर नहीं पड़ा।

पिछले महीने, फेसबुक और ट्विटर ने एफबीआइ से मिले सुराग के जरिए एक ऐसे नेटवर्क की पहचान की थी, जिसका संपर्क रूस की सरकारी मशीनरी से है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियां पहले ही आगाह कर चुकी हैं कि कई विदेशी ताकतें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की फिराक में हैं।

ट्रंप और बिडेन में हुई बहस

गौरतलब है कि अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव किया जाएगा। हाल ही में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन  और पहले मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के बीच डिबेट हुई थी। जिसे टीवी पर भी दिखाया गया था। दरअसल,  ट्रम्प और बाइडेन अमेरिका के अलग-अलग मुद्दों पर जनता के समक्ष अपने विचार रख रहे थे। साथ ही बाकी योजनाओं को भी बता रहे थे। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर तीखा हमला भी किया। बिडन ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठा तक करार दे दिया। बिडेन ने भी हमला करते हुए कहा कि ट्रंप ने जो कुछ भी कहा वो झूठ हैं। बता दें कि डिबेट की शुरुआत के साथ ही दोनों के बीच गर्मी देखने को मिली थी। 

ये भी पढ़ें: पुडुचेरी सरकार ने थिएटर और स्कूल खोलने की दी अनुमति, केंद्र सरकार के अनलॉक 5 के दिशानिर्देशों को होगा पालन

chat bot
आपका साथी