एक माह और अमेरिका नहीं आ सकेंगे कनाडा-मेक्सिको के लोग, 22 जून तक बार्डर सील

21 मार्च से अमेरिका-कनाडा सीमा यात्रियों के लिए बंद हालांकि सामानों का व्यापार जारी है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 07:51 AM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 07:51 AM (IST)
एक माह और अमेरिका नहीं आ सकेंगे कनाडा-मेक्सिको के लोग, 22 जून तक बार्डर सील
एक माह और अमेरिका नहीं आ सकेंगे कनाडा-मेक्सिको के लोग, 22 जून तक बार्डर सील

वाशिंगटन, एएफपी। नॉवेल कोरोना वायरस ( novel coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के क्रम में अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको के साथ लगने वाली सीमा पर एक माह और  प्रतिबंध जारी रखने का ऐलान किया है। इसके तहत सीमा पर अनावश्यक यात्राओं को रोक दिया गया है। यह रोक एक माह और बढ़ाया गया है। अमेरिकी सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि सीमा को बंद करने का फैसला पहली बार 20 मार्च को लिया गया था और बुधवार को यह खत्म होने वाला था। लेकिन अब इसे 22 जून तक बढ़ा दिया गया है और हर 30 दिन में इसकी समीक्षा की जाएगी। 

अमेरिकी सुरक्षा मंत्रालय के सचिव चैड वोल्फ ने  बताया, 'जब तक प्रशासन सुरक्षा को सुनिश्चित नहीं कर लेती है तब तक अनावश्यक यात्राओं को अनुमति नहीं दी जाएगी।' उन्होंने आगे बताया, 'हमलोग कनाडाई व मेक्सिको के समकक्षों से संपर्क में हैं और इसके लिए उन्होंने भी सहमति दी है। उत्तरी अमेरिका में महामारी से निपटने में मेक्सिको व कनाडा की ओर से किए जा रहे काम सराहनीय हैं।' 

ओटावा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पहले ही ऐलान किया था कि कनाडा-अमेरिका बॉर्डर सभी अनावश्यक यात्राओं के लिए एक माह और, 21 जून तक  बंद रहेगा। विश्व के सबसे लंबे  8,900 किमी के  इंटरनेशनल फ्रंटियर  को 21 मार्च को बंद कर दिया गया था हालांकि सामानों की सप्लाई जारी है। उन्होंने बताया, 'हम हालात की पूरी सतर्कता से निगरानी कर रहे हैं और दुनिया में जो हो रहा है उसे भी देख रहे हैं ताकि अगला कदम उठाने से पहले इन हालातों पर विचार किया जा सके।'

मेक्सिको के साथ 3,100 किलोमीटर का बॉर्डर है और 20 मार्च से यहां यात्रा प्रतिबंध लागू है। कनाडा की तरह ही सामानों का व्यापार जारी है। वर्ष 1994 से अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको क्षेत्रीय मुक्त व्यापार   ( free trade agreement) समझौते में शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी