Israel-Palestine conflict: इजराइल को 5.4 हजार करोड़ की हथियार बिक्री को अमेरिका ने दी मंजूरी

अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने इजराइल को 73.5 करोड़ डालर (करीब 5.4 हजार करोड़ रुपये) के हथियार बेचने को मंजूरी प्रदान कर दी है। इजराइल और फलस्तीन के बीच जारी हिंसा के बावजूद सांसदों द्वारा इस समझौते पर आपत्ति जताने की संभावना नहीं है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 01:55 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 01:55 AM (IST)
Israel-Palestine conflict: इजराइल को 5.4 हजार करोड़ की हथियार बिक्री को अमेरिका ने दी मंजूरी
इजरायल और फलस्तीन के बीच जारी हिंसा के बावजूद सांसदों को हथियार समझौते पर आपत्ति नहीं।

वाशिंगटन, रायटर। अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने इजराइल को 73.5 करोड़ डालर (करीब 5.4 हजार करोड़ रुपये) के हथियार बेचने को मंजूरी प्रदान कर दी है। अमेरिकी संसद के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इजराइल और फलस्तीन के बीच जारी हिंसा के बावजूद सांसदों द्वारा इस समझौते पर आपत्ति जताने की संभावना नहीं है।

हथियारों की बिक्री के बड़े समझौते से पहले संसद को अधिसूचित किया गया

तीन सांसदों के सहयोगियों ने बताया कि विदेश में हथियारों की बिक्री के बड़े समझौते से पहले नियमित समीक्षा प्रक्रिया के तहत इस संभावित वाणिज्यिक बिक्री के बारे में संसद को आधिकारिक रूप से पांच मई को अधिसूचित किया गया। हालांकि बिक्री की योजना के बारे में संसद को अप्रैल में ही सूचित कर दिया गया था।

अधिसूचना के बाद संसद को बिक्री पर आपत्ति जताने के लिए मिलता है 15 दिन का समय 

अमेरिकी कानून के मुताबिक, औपचारिक अधिसूचना के बाद संसद को बिक्री पर आपत्ति जताने के लिए 15 दिन का समय मिलता है।

डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियां इजरायल का जबर्दस्त समर्थन करती हैं

दरअसल, इस बिक्री पर आपत्ति की संभावना इसलिए नहीं है क्योंकि अमेरिका में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही पार्टियां इजराइल का जबर्दस्त समर्थन करती हैं।

chat bot
आपका साथी