UNGA में इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर का राग, अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर भारत देगा जवाब

एक बार फिर से पाकिस्तान पीएम इमरान खान अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। इस बार भी उन्होंने अपने संबोधन में कश्मीर का मुद्दा उठाया। अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर भारत इमरान खान को कड़ा जवाब देगा। जानें और क्या बोले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:03 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:03 AM (IST)
UNGA में इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर का राग, अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर भारत देगा जवाब
UNGA में इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर का राग, अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर भारत देगा जवाब

न्यूयार्क, एएनआइ। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इस बार अमेरिका नहीं गए हैं। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) को वर्चुअली जरूर उन्होंने संबोधित किया। एक बार फिर से पाकिस्तान पीएम इमरान खान अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। इस बार भी उन्होंने अपने संबोधन में कश्मीर का मुद्दा उठाया। अब खबर है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को भारत का करारा जवाब मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अपने भाषण के दौरान यूएनजीए में कश्मीर को लेकर इमरान खान के हमले पर जवाब देगा। इसके लिए वह अपने अधिकार उपयोग करेगा। आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे और इसलिए वे न्यूयार्क पहुंच गए हैं।

बता दें कि आज तड़के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में जम्मू कश्मीर का मुद्दा भी उठाया। वहीं दूसरी तरफ भारत के साथ शांति से काम करने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा,' दक्षिण एशिया में स्थायी शांति जम्मू-कश्मीर विवाद के समाधान पर निर्भर है।' इसके अलावा अफगानिस्तान में तालिबान सरकार की मंजूरी पर भी इमरान खान खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि तालिबान हुकूमत को दुनिया को कबूल करना चाहिए और उसकी मजबूती के लिए खड़ा होना चाहिए। बता दें कि पाकिस्तान पर तालिबान को खुलेआम और परोक्ष रूप से समर्थन करने का आरोप शुरू से लगा है।

इस बीच, भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Harsh Vardhan Shringla) ने कहा कि अफगानिस्तान में पाकिस्तान की भूमिका और आतंकवाद में उसकी संलिप्तता क्वाड शिखर सम्मेलन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय चर्चा में किए गए मुद्दों में से एक थी।

श्रृंगला ने कहा कि पाकिस्तान वास्तव में कई मायनों में कुछ समस्याओं के लिए उकसा रहा है, जिनसे भारत हमारे पड़ोस और उसके बाहर निपट रहा है। इसके साथ ही उन्होंने भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने अफगानिस्तान में इस्लामाबाद की भूमिका पर चिंता व्यक्त की है। दोनों देशों ने अफगानिस्तान में आतंकवाद का मुकाबला करने पर भी जोर दिया था।

chat bot
आपका साथी