ट्रंप टावर के सामने ही पीले अक्षरों में चमक रहा 'ब्लैक लाइव्स मैटर मुरल'

ट्रंप टावर के पास ब्लैक लाइव्स मैटर पीले अक्षरों में चमक रहा है। इसके साथ ही न्यूयार्क के मेयर और ट्रंप के बीच नया विवाद शुरू हो गया है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 09:05 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:05 AM (IST)
ट्रंप टावर के सामने ही पीले अक्षरों में चमक रहा 'ब्लैक लाइव्स मैटर मुरल'
ट्रंप टावर के सामने ही पीले अक्षरों में चमक रहा 'ब्लैक लाइव्स मैटर मुरल'

न्यूयार्क (रायटर्स)। जिसका अंदेशा अमेरिका के राष्ट्रपति दो सप्ताह पहले अपने ट्वीट में जता चुके थे गुरुवार को वही हुआ। ट्रंप टावर के सामने स्थित शहर के एक्सक्लूसिव फिफ्थ एवेन्यू पर बड़े बड़े पीले अक्षरों में गुरुवार को (Black Lives Matter) पेंट कर दिया गया। इसे पेंट करने वाले एक्टिविस्ट में न्यूयार्क के मेयर बिल डी ब्लासियो भी शामिल थे। बता दें कि यह टावर राष्ट्रपति ट्रंप के बहुमूल्य संपत्तियों में से एक है। मेयर ने कहा, 'हमारे शहर में अश्वेतों की जिंदगी अहम स्थान रखती है और अमेरिका में भी ऐसा है। चलिए ऐसा ही राष्ट्रपति ट्रंप को दिखाते हैं जो वो नहीं समझते हैं। उनके लिए उनकी बिल्डिंग के सामने इसे पेंट कर देते हैं।'

न्यूयार्क के मेयर पर ट्रंप उतार चुके हैं अपना गुस्सा

बता दें कि ट्रंप टावर के सामने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर' पेंट करने के ऐलान को लेकर न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी. ब्लासियो पर राष्ट्रपति ने कुछ दिनों पहले ही ट्वीट कर निशाना साधा था। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा कि मेयर ब्लासियो ट्रंप टावर के सामने फिफ्थ एवेन्यू पर पीले रंग से ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ पेंट करवाने की योजना बना रहे हैं। ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'पुलिस पर हमला करते हुए प्रदर्शनकारियों का नारा ‘पिग्स इन ए ब्लैंकेट, फ्राय देम लाइक बैकन’ है। न्यूयॉर्क पुलिस गुस्से में है।'

अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद ब्लैक लाइव्स मैटर

हाल में ही अमेरिका के मिनियापोलिस में न्यूयार्क के श्वेत पुलिस अधिकारी ने चोकहोल्ड प्रक्रिया के तहत अफ्रीकी-अमेरिकी मूल अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की जान ले ली थी जिसके बाद से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इस प्रदर्शन में ब्लैक लाइव्स मैटर के नारे लगाए गए। इस गूंज ने दुनियाभर में गति पकड़ी। दुनियाभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच माइकल होल्डिंग, जेसन होल्डर, डैरेन सैमी जैसे क्रिकेटरों ने भी खुद के साथ हुए भेदभाव के अनुभवों को शेयर किया।

chat bot
आपका साथी