परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रगति को लेकर बोले ट्रंप, जल्द होगी किम के साथ दूसरी बैठक

ट्रंप ने इसके साथ ही किम की तारीफ करते हुए उन्हें खुले विचारों वाला और शानदार बताया।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 04:44 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 04:44 PM (IST)
परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रगति को लेकर बोले ट्रंप, जल्द होगी किम के साथ दूसरी बैठक
परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रगति को लेकर बोले ट्रंप, जल्द होगी किम के साथ दूसरी बैठक

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रगति को लेकर वह उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ जल्द बैठक करेंगे। ट्रंप ने इसके साथ ही किम की तारीफ करते हुए उन्हें खुले विचारों वाला और शानदार बताया।

गत जून में ट्रंप और किम के बीच पहली बैठक सिंगापुर में हुई थी। लेकिन इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर हुए समझौते का ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया गया था। यह भी स्पष्ट नहीं किया गया था कि परमाणु निरस्त्रीकरण को कैसे और कब होगा?

ट्रंप ने सोमवार को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के वार्षिक अधिवेशन में हिस्सा लेने आए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से बैठक के दौरान कहा, 'मैं किम से जल्द मुलाकात करने वाला हूं। समय और स्थान को लेकर बातचीत चल रही है। मैं इस बारे में जल्द एलान करूंगा।' किम की तारीफ वाला ट्रंप का बयान पिछले साल यूएनजीए बैठक के दौरान उनके बयान से एकदम उलट है। तब उन्होंने उत्तर कोरिया को पूरी तरह से बर्बाद करने की धमकी दी थी और किम को 'रॉकेट मैन' कहा था। इस पर पलटवार करते हुए किम ने भी उन्हें पागल कहा था।

chat bot
आपका साथी