तालिबान ने चार माह में किए 22 हजार हमले, अमेरिका बोला- सकारात्मक भूमिका निभाए पाकिस्तान

गत चार माह के दौरान अफगान सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 24 हजार तालिबान आतंकी मारे गए और घायल हुए। अप्रैल से जुलाई के दौरान तालिबान ने देशभर में करीब 22 हजार हमले किए। अमेरिका ने अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले जारी रखने की बात कही है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:30 PM (IST)
तालिबान ने चार माह में किए 22 हजार हमले, अमेरिका बोला- सकारात्मक भूमिका निभाए पाकिस्तान
तालिबान ने चार माह में किए 22 हजार हमले। फाइल फोटो।

काबुल, एजेंसी। अमेरिकी बलों की वापसी शुरू होने के बाद से ही अफगानिस्तान में संघर्ष बढ़ गया है। टोलो न्यूज के अनुसार, गत चार माह के दौरान अफगान सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 24 हजार तालिबान आतंकी मारे गए और घायल हुए। गत अप्रैल से जुलाई के दौरान तालिबान ने देशभर में करीब 22 हजार हमले किए। इधर, अमेरिका ने अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले जारी रखने की बात कही है। न्यूज इंटरनेशनल ने विदेश विभाग के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि अमेरिकी बलों की वापसी के बाद अगर युद्ध प्रभावित इस देश में आतंकी शिविर पाए गए तो बाइडन प्रशासन तत्काल कदम उठाएगा।

अमेरिका बोला, सकारात्मक भूमिका निभाए पाकिस्तान

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान में ¨हसा कम करने में पाकिस्तान सकारात्मक भूमिका निभाए। अफगान समस्या का समाधान संघर्ष से निकल नहीं सकता। पाकिस्तान भी अफगानिस्तान में गृहयुद्ध देखना नहीं चाहेगा। क्योंकि यह उसके हित में नहीं होगा।

दोहा में होगी अफगान मसले पर चर्चा

अमेरिका, रूस, चीन और पाकिस्तान के प्रतिनिधि इस माह कतर की राजधानी दोहा में मिलेंगे और अफगान मसले पर चर्चा करेंगे। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने अफगानिस्तान में रूसी राजदूत जमीर काबुलोव के हवाले से यह जानकारी दी है।

सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच संघर्ष तेज

बता दें कि अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच संघर्ष तेज हो गया है। अफगान सुरक्षा बलों ने कई प्रांतों में आतंकियों को निशाना बनाया। बीते एक दो दिन में 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया और करीब 90 को घायल कर दिया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि हेरात प्रांत में सुरक्षा बलों के अभियान में 52 तालिबान आतंकी मारे गए और 47 घायल हो गए। गौरतलब है कि तालिबान आतंकियों ने मई की शुरुआत में अफगानिस्तान से अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना की वापसी के बाद से गतिविधियों को तेज कर दिया है और कथित तौर पर लगभग 200 जिलों पर कब्जा कर लिया है।

chat bot
आपका साथी