World Covid-19 update: यूएस में कोरोना के बढ़ते मामले बने चिंता का सबब, दक्षिण कोरिया में सामने आए डेल्‍टा वैरिएंट के मामले

दुनिया के कई देश बढ़ते कोरोना के मामलों से चिंतित है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन भी इसको लेकर लगातारा दुनिया के देशों को आगाह कर रहा है। दक्षिण कोरयिा में डेल्‍टा वैरिएंट के नए मामले सामने आए हैं जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 01:59 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 02:01 PM (IST)
World Covid-19 update: यूएस में कोरोना के बढ़ते मामले बने चिंता का सबब, दक्षिण कोरिया में सामने आए डेल्‍टा वैरिएंट के मामले
कोरोना के बढ़ते मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है।

नई दिल्‍ली (एजेंसियां)। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर फिर से बढ़ता दिखाई दे रहा है। संयुक्‍त राष्‍ट्र की स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी लगातार इसको लेकर पूरी दुनिया को खबरदार करता आ रहा है। विभिन्‍न देशों में पिछले कुछ सप्‍ताह से लगातार मामले बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए भी सरकारों की चिंता बढ़ गई है। महामारी की शुरुवात वाले चीन के वुहान में एक वर्ष बाद इसका पहला मामला सामने आने के बाद सभी लोगों का टेस्‍ट करने की योजना तैयार की गई है। दिसंबर 2019 यहीं से ही इस वायरस की शुरुआत हुई थी और अगले तीन माह में ये पूरी दुनिया में फैल गया था। आईएएनएस के मुताबिक विश्‍व में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 198.8 मिलियन मामले सामने आ चुके हैं जबकि 40 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

आईएएनएस के मुताबिक अमेरिका का फ्लोरिडा देश में कोरोना संक्रमण का केंद्र बनता जा रहा है। 30 जुलाई को यहां पर 21 हजार से भी अधिक मामले सामने आए थे, जो जनवरी 2021 के बाद सबसे अधिक थे। फ्लोरिडा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक 23-29 जुलाई के बीच यहां पर 110477 नए मामले सामने आए हैं। फ्लोरिडा में कोरोना संक्रमण के अब तक 2636066 मामले सामने आ चुके हैं और 39 हजार से अधिक की मौत अब तक हो चुकी है।

सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन का कहना है कि देश में जानलेवा डेल्‍टा वैरिएंट के मामले 82 फीसद तक बढ़ गए हैं। वहीं एक सप्‍ताह के दौरान सामने आने वाले कोरोना के मामले करीब 64 फीसद तक बढ़े हैं। देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्‍टर एंथनी फॉसी ने सोमवार को कहा था कि यदि ऐसा ही रहा तो देश में हालात गंभीर हो जाएंगे। हालांकि उन्‍होंने ऐसे हालातों में लॉकडाउन लगाने की संभावनाओं को सिरे से खारिज भी कर दिया है। देश में 9 करोड़ लोगों को अभी तक वैक्‍सीन नहीं मिली है। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के मुताबिक बीते 24 घंटों में यहां पर 85866 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले एक दिन के मुकाबले अधिक हैं। 

रायटर के मुताबिक जापान के प्रधानमंत्री ने भी बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। पीएम योशिहिदे सुगा ने कहा है कि 20-30 उम्र के व्‍यस्‍कों में ये संक्रमण तेजी से फैलता दिखाई दे रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में दस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। टोक्‍यों में ही 4058 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। देश के अलग-अलग हिस्‍सों में कई अस्‍पतालों में नए मरीजों को भर्ती करने की जगह भी खत्‍म हो गई है।

भारत की ही बात करें तो देश में बीते 24 घंटों के दौरान 30549 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,17,26,507 हो गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में एक्टिव मामलों की संख्‍या 404958 हो चुकी है। देश में वैक्‍सीनेशन की बात करें तो 47.85 करोड़ खुराक अब तक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 61,09,587 वैक्‍सीन की खुराक दी गई हैं।

आयरलैंड में कोरोना मामलों की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने 12-15 वर्ष की आयु वर्ग वालों के टीकाकरण करने की तैयारी शुरू कर दी है। यहां पर करीब 2.80 लाख लोग इसके दायरे में आते हैं।

न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एंड्रेन ने भी अपना कोरोना टेस्‍ट करवाया था जिसमें वो नेगेटिव आई हैं।

रायटर ने बताया है कि आस्‍ट्रेलिया के सिडनी में करीब 50 लाख लोगों के वैक्‍सीनेशन के बाद ही लॉकडाउन में किसी तरह की छूट दी जा सकेगी। इस लिहाज से इस पूरे माह लोगों को घरों में ही कैद रहना होगा। न्‍यू साउथ वेल्‍स में डेल्‍टा वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं।

दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटों के दौरान 1202 मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां पर कोरोना संक्रमण के कुल मामले 202203 हो गए हैं। हालांकि कल के मुकाबले आज सामने आए नए मामलों में मामूली कमी देखी गई है। बीते 28 दिनों से यहां पर 1 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में ये कोरोना की चौथी लहर है। यहां पर डेल्‍टा वैरिएंट के पहले दो मामले सामने आए हैं।

ब्राजील में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 389 मामले सामने आए हैं जिसके बाद इनकी संख्‍या बढ़कर 557,223 हो गई है।

इजरायल में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 3218 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमण के मामले देश में बढ़कर 878931 हो गए है। यहां पर मार्च से अब तक एक्टिव मामलों में जबरदस्‍त तेजी आई है। मार्च 2021 में ये महज 2069 थे अब 20437 है।

मोरक्‍को में हर रोज 4-9 हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं। यहां पर कोरोना के कुल मामले 569452 हैं।

नाइजीरिया में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। यहां पर अमेरिका ने कोरोना की करीब 40 लाख वैक्‍सीन दान में दी हैं। यहां पर कोरोना के कुल मामले 174315 हैं और 2149 लोगों की मौत हो गई है।

chat bot
आपका साथी