बाइडन के 'हत्यारा' कहने पर पुतिन ने कहा, 'नहीं है कोई चिंता, लगते रहे हैं इस तरह के आरोप'

रूस और अमेरिका के बीच संबंध खराब होने की बात कहते हुए राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के बयान पर किसी तरह की चिंता जाहिर नहीं की।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:14 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:14 AM (IST)
बाइडन के 'हत्यारा' कहने पर पुतिन ने कहा, 'नहीं है कोई चिंता, लगते रहे हैं इस तरह के आरोप'
बाइडन के हत्यारा कहने से पुतिन को नहीं है चिंता

  वाशिंगटन,प्रेट्र। रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden)  के बयान पर किसी तरह की चिंता जाहिर नहीं की। बाइडन से मुलाकात के पहले एक साक्षात्कार के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पुतिन ने कहा कि अपने अमेरिकी समकक्ष द्वारा हत्यारा बुलाए जाने को लेकर उन्हें किसी तरह की आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा, 'मेरे कार्यकाल में इस तरह के अनेकों हमले किए गए। इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता और न ही अचरज होता है।' यह इंटरव्यू अमेरिकी ब्रॉडकास्टर NBC की ओर से लिया गया था। अगले हफ्ते बुधवार को स्विट्जरलैंड के जेनेवा में व्लादिमीर पुतिन से जो बाइडन मुलाकात करने वाले हैं।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन के इस बयान के बाद नाराज रूस ने वाशिंगटन से अपने राजदूत को वापस बुला लिया था। दरअसल बाइडन की सत्ता ने रूस के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के खुफिया रिपोर्ट के अनुसार रूस ने वर्ष 2020 में हुए राष्‍ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया था। बाइडन ने पुतिन पर यह आरोप अलेक्‍सी नवेलनी को जहर दिए जाने के बाद रूस पर प्रतिबंध लगाने के बाद दिया था।

बाइडन ने पुतिन को हत्‍यारा करार देते हुए यह भी कहा था कि रूसी राष्‍ट्रपति को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

बता दें कि मार्च में बाइडन ने एबीसी न्यूज के साथ साक्षात्कार में पुतिन के 'हत्यारे' होने की बात पर सहमति दी थी। इसपर क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्केव (Kremlin spokesperson Dmitry Peskov) ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि इससे यह संकेत मिलता है कि वाशिंगटन रूस के साथ अपने संबंध सामान्य नहीं करना चाहता। अमेरिका और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंध पर उन्होंने कहा कि हाल के सालों में यह खराब हुआ है। बता दें कि पुतिन ने इस साक्षात्कार में डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की और कहा कि जो बाइडन उनसे बिल्कुल अलग हैं।

chat bot
आपका साथी