अमेरिका: मिड्ल क्लास को नहीं चुकाना होगा अधिक टैक्स, जानें राष्ट्रपति बाइडन लेने वाले हैं कौन सा अहम फैसला

अमेरिका के मध्यमवर्गीय लोगों के लिए राहत की खबर है। दरअसल राष्ट्रपति जो बाइडन ने इनपर लगने वाले करों में कटौती को लेकर अहम ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि मिड्ल क्लास के लोगों का हिस्सा अब धनाढ्य और बड़ो कार्पोरेशन चुकाएंगे।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 12:14 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 07:46 AM (IST)
अमेरिका: मिड्ल क्लास को नहीं चुकाना होगा अधिक टैक्स, जानें राष्ट्रपति बाइडन लेने वाले हैं कौन सा अहम फैसला
अमेरिका: मिड्ल क्लास को नहीं चुकाना होगा अधिक टैक्स, जानें राष्ट्रपति बाइडन का अहम फैसला

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को मध्यमवर्गीय समूह पर लागू करों में कटौती करने का फैसला लिया है। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, 'समूचे टेक कंपनी की तुलना में फायरफाइटर द्वारा कर का भुगतान कम होना चाहिए। एक शिक्षक को एक तेल कंपनी से अधिक कर नहीं चुकाना चाहिए।'

If you make less than $400,000 per year, I’ll never raise your taxes one penny.

But if you’re at the very top, it’s time to pay your fair share.

We need to reward work in this country — not just wealth.

— President Biden (@POTUS) September 13, 2021

राष्ट्रपति बाइडन ने यह भी कहा, 'यदि एक साल में चार लाख डालर से कम की कमाई है तो आपके टैक्स में मैं बिल्कुल बढ़त नहीं करूंगा। लेकिन यदि आप सबसे ऊपर हैं तो यही समय है आपको अपने हिस्सेे का भुगतान करना होगा देश में हमें धन के साथ साथ काम को भी सम्मानित करना होगा।'

By ensuring the wealthy pay their fair share, we can:

-Lower the cost of housing, health care, prescriptions, child care, and higher education

-Cut taxes for workers and families

-Create good-paying, clean energy union jobs

That's the Build Back Better Agenda.— The White House (@WhiteHouse) September 13, 2021

राष्ट्रपति ने ऐलान किया, 'हम मध्यमवर्गीय समूहों के लिए करों में कटौती करने जा रहे हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका हिस्सा धनाढ्य और बड़े कार्पोरेशन द्वारा भुगतान किया जाए।' 

इसी माह 21 सितंबर से संयुक्त राष्ट्र में आम चर्चा का सत्र शुरू होगा जो 27 सितंबर तक चलेगा। संयुक्त राष्ट्र ने महासभा के 76वें सत्र में आम बहस में हिस्सा लेने वाले वक्ताओं की पहली सूची जारी कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व्यक्तिगत रूप से इस महासभा सत्र को संबोधित करने वाले हैं। यह अमेरिकी नेता के रूप में वैश्विक संगठन में उनका पहला संबोधन होगा।

The fact is a firefighter shouldn’t pay more in taxes than an entire tech company.

A teacher shouldn’t pay more in taxes than an oil company.

We’re going to cut taxes for the middle class by ensuring the wealthy and large corporations pay their fair share.— President Biden (@POTUS) September 13, 2021

chat bot
आपका साथी