Video : यूएन महासभा में भाषण के बाद सुरक्षा प्रोटोकाल तोड़कर भारतीयों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, स्‍वदेश वापसी के लिए भरी उड़ान

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी न्‍यूयार्क में सुरक्षा प्रोटोकाल की परवाह किए बगैर भारतीयों के बीच पहुंचे। इस दौरान लोगों में सेल्‍फी लेने की होड़ देखी गई। भारतीय मूल के लोग पीएम मोदी से हाथ मिलाने के लिए बेताब नजर आए....

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:54 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:02 PM (IST)
Video : यूएन महासभा में भाषण के बाद सुरक्षा प्रोटोकाल तोड़कर भारतीयों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, स्‍वदेश वापसी के लिए भरी उड़ान
संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी न्‍यूयार्क में भारतीयों के बीच पहुंचे।

न्‍यूयार्क, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर करारा हमला बोला। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी न्‍यूयार्क में सुरक्षा प्रोटोकाल की परवाह किए बगैर भारतीयों के बीच पहुंचे। इस दौरान लोगों में सेल्‍फी लेने की होड़ देखी गई। भारतीय मूल के लोग पीएम मोदी से हाथ मिलाने के लिए बेताब नजर आए.... 

#WATCH न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल के बाहर इकट्ठा हुए भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करते हुए। pic.twitter.com/0ZcC0xLyop— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2021

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक न्यूयॉर्क में अपने होटल के बाहर जमा लोगों से मिलने के बाद पीएम मोदी जान एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से स्‍वदेश रवाना हो गए। 

#WATCH न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/Snt73wVf8P

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2021

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा का पहला चरण राजधानी वाशिंगटन में पूरा करने के बाद शनिवार को न्यूयार्क पहुंचे। न्यूयार्क पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भारतीयों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में संबोधन से पहले भी प्रधामंत्री मोदी ने यहां बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों से मुलाकात की थी।

#WATCH | PM Narendra Modi meets people as they cheer for him & chant 'Vande Mataram' & 'Bharat Mata ki Jai' outside the hotel in New York.

He is scheduled to address at the 76th session of UNGA pic.twitter.com/hafLDBSimC

— ANI (@ANI) September 25, 2021

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक पीएम मोदी की यात्रा के दौरान अमेरिका की ओर से 157 कलाकृतियां और पुरावशेष सौंपे गए। प्रधानमंत्री ने अमेरिका द्वारा भारत को पुरावशेषों की वापसी के लिए आभार व्‍यक्‍त किया। जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सांस्कृतिक वस्तुओं की चोरी, अवैध व्यापार और तस्करी से निपटने के अपने प्रयासों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

157 artefacts & antiquities were handed over by US during PM Modi’s visit. PM conveyed his deep appreciation for repatriation of antiquities to India by US. PM Modi & Pres Biden committed to strengthen their efforts to combat theft, illicit trade & trafficking of cultural objects pic.twitter.com/WI8PUewF8A— ANI (@ANI) September 25, 2021

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के लिए पहुंचे पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए शुक्रवार को व्हाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी लोग जमा हुए थे। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक बेहद उत्साहित दिख रहे ये भारतवंशी हाथों में बैनर और भारतीय झंडे लिए नजर आ रहे थे।

#WATCH Members of the Indian community gathered outside the White House ahead of PM Narendra Modi arrival for a bilateral meeting with US President Joe Biden pic.twitter.com/1uT8nJdQsX— ANI (@ANI) September 24, 2021

पीएम मोदी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में दिए अपने संबोधन में विश्व व्यवस्था, कानून और मूल्यों को बनाए रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सशक्तीकरण की जरूरत को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यदि वैश्विक संगठन प्रासंगिक बने रहना चाहता है तो उसे अपना प्रभाव और विश्वसनीयता बढ़ानी होगी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए पाकिस्‍तान पर भी करारा हमला बोला। पढ़ें यह रिपोर्ट- पीएम मोदी का पाक पर करारा वार, कहा- जो आतंकवाद का टूल के तौर पर इस्‍तेमाल कर रहे हैं उनको भी खतरा

chat bot
आपका साथी