अमेरिकी रक्षा विभाग की इमारत पेंटागन में लाकडाउन, बाहर चली गोलियां; कई घायल होने की चर्चा

पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि यह घटना मेट्रो बस प्लेटफॉर्म पर हुई जो पेंटागन आने का बड़ा प्रवेश द्वार है। यहां से हजारों लोग आते जाते हैं। यह पेंटागन भवन से कुछ ही कदम की दूरी पर है जो कि अर्लिंग्टन काउंटी वर्जीनिया में है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:35 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:35 PM (IST)
अमेरिकी रक्षा विभाग की इमारत पेंटागन में लाकडाउन, बाहर चली गोलियां; कई घायल होने की चर्चा
अमेरिकी रक्षा विभाग की इमारत के पास चलीं गोलियां

वाशिंगटन, एपी। अमेरिकी सैन्य मुख्यालय पेंटागन की इमारत के प्रवेश द्वार के पास मंगलवार सुबह गोलीबारी की घटना में कई लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद इमारत को लाकडाउन कर दिया गया। अर्लिंग्टन काउंटी फायर डिपार्टमेंट के अनुसार इस घटना के बाद कई इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें गोली लगी है या किन्हीं अन्य कारणों से चोट लगी है।

The Pentagon was on lockdown after multiple gunshots were fired near a platform by the facility's train station.https://t.co/bttp3rmQQ2

— The Associated Press (@AP) August 3, 2021

पेंटागन फोर्स प्रोटेक्शन एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि यह घटना पेंटागन ट्रांजिट सेंटर के मेट्रो बस प्लेटफार्म पर हुई। यह जगह पेंटागन की इमारत से कुछ ही कदमों की दूरी पर है। यह जगह वर्जीनिया की अर्लिंग्टन काउंटी में है। यह क्षेत्र वाशिंगटन, डीसी में पोटोमैक नदी के पार पड़ता है। घटना के समय इमारत के पास एक एसोसिएटेड प्रेस के रिपोर्टर ने कई गोलियां चलने की आवाज सुनी। कुछ अंतराल के बाद फिर एक गोली की आवाज सुनाई दी। एक अन्य पत्रकार ने पुलिस को 'शूटर' चिल्लाते हुए सुना। पेंटागन की एक घोषणा में कहा गया कि पुलिस की गतिविधियों के कारण इमारत को लाकडाउन कर दिया गया। पुलिस की जांच के कारण मेट्रो ट्रेनों को पेंटागन को बाइपास करने का आदेश दे दिया गया था।

यह भी पढ़ें : मप्र : आयुष्मान योजना में 12 हजार कोरोना मरीजों का हुआ इलाज, सीएम ने कहा- सभी पात्र हितग्राहियों का बनेगा कार्ड

यह भी पढ़ें : अंडमान और निकोबार में बेरोजगारी को लेकर सांसद ने जताई चिंता, स्थानीय लोगों के लिए 100 फीसद आरक्षण का किया अनुरोध

chat bot
आपका साथी