अमेरिका में अब तक 40 लाख से अधिक बच्चे हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, एक नई रिपोर्ट में दावा

अमेरिका में आई एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका में अब तक कुल 40 लाख से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की एक नवीनतम रिपोर्ट का दावा।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 08:55 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 08:55 AM (IST)
अमेरिका में अब तक 40 लाख से अधिक बच्चे हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, एक नई रिपोर्ट में दावा
अमेरिका में कोरोना से 40 लाख बच्चे संक्रमित।(फोटो: दैनिक जागरण)

वाशिंगटन, आइएएनएस। अमेरिका में आई एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका में अब तक कुल 40 लाख से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक अमेरिका में 40 लाख से अधिक बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 15 जुलाई तक लगभग 40.09 लाख बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले कुछ महीनों में साप्ताहिक रिपोर्ट किए गए मामलों में कमी के बाद देश में जुलाई में मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, 15 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 23,500 से अधिक बच्चों के मामले सामने आए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के सभी कोविड-19 मामलों में बच्चों के मामले 14.2 प्रतिशत हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल अस्पताल में भर्ती होने वाले कुल लोगों में बच्चों का प्रतिशत 1.3 प्रतिशत से 3.6 प्रतिशत और सभी कोविड-19 मौतों में 0 से 0.26 प्रतिशत हिस्सा बच्चों का है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय, यह अभी भी प्रतीत होता है कि बच्चों में कोविड -19 के कारण गंभीर बीमारी दुर्लभ है। हालांकि, बच्चों पर महामारी के दीर्घकालिक प्रभावों पर अधिक डेटा एकत्र करने की तत्काल आवश्यकता है, जिसमें वायरस संक्रमित बच्चों के दीर्घकालिक शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ इसके भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावों को नुकसान पहुंचा सकता है।

chat bot
आपका साथी