जॉनसन एंड जॉनसन की एक खुराक वाली वैक्सीन कोरोना वायरस से बचाएगी, टीकाकरण में आएगी तेजी

एफडीए अमेरिका के लिए तीसरे टीके की अनुमति देने से बस एक कदम दूर है। अमेरिका में अब तक करीब 4.45 करोड़ लोगों को फाइजर या मॉडर्ना द्वारा निर्मित टीके की एक खुराक दी जा चुकी है। वहीं दो करोड़ लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:42 AM (IST)
जॉनसन एंड जॉनसन की एक खुराक वाली वैक्सीन कोरोना वायरस से बचाएगी, टीकाकरण में आएगी तेजी
जॉनसन एंड जॉनसन का एक खुराक वाला टीका कोरोना से बचाएगा।

वाशिंगटन, एपी। जॉनसन एंड जॉनसन की मात्र एक खुराक वाली वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ प्रभावी पाई गई है। अमेरिकी नियामकों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की जल्द ही अनुमति दी जा सकती है

अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के स्वतंत्र सलाहकार शुक्रवार को इस टीके पर चर्चा करने वाले हैं, जिसके आधार पर इसके उपयोग की कुछ दिनों के अंदर अनुमति दी जा सकती है।

जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 66 फीसद प्रभावी है

एफडीए के विज्ञानियों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह टीका कोरोना के मध्यम से गंभीर स्तर के संक्रमण को रोकने के लिए करीब 66 प्रतिशत प्रभाव क्षमता रखता है।

एफडीए ने कहा- जॉनसन एंड जॉनसन की खुराक से टीकाकरण में आएगी तेजी

एफडीए ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन के इस एक खुराक के टीके से टीकाकरण में तेजी आएगी और यह उपयोग के लिए सुरक्षित है।

एफडीए अमेरिका के लिए तीसरे टीके की अनुमति देने से बस एक कदम दूर

एफडीए अमेरिका के लिए तीसरे टीके की अनुमति देने से बस एक कदम दूर है। अमेरिका में अब तक करीब 4.45 करोड़ लोगों को फाइजर या मॉडर्ना द्वारा निर्मित टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। वहीं, दो करोड़ लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है।

chat bot
आपका साथी