NASA ने स्पेस स्टेशन पर फिर भेजे चार अंतरिक्ष यात्री, जानें, स्पेस सेंटर पहुंचने में लगता है कितना वक्‍त

नासा और एलन मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेस एक्स ने चार नए अंतरिक्ष यात्रियों को शुक्रवार को इंटरनेशनल स्पेस सेंटर के लिए भेजा है। अंतरिक्ष पर जाने वाले दो अमेरिकन एक जापानी और एक फ्रांसीसी अंतरिक्ष यात्री हैं।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:27 PM (IST)
NASA ने स्पेस स्टेशन पर फिर भेजे चार अंतरिक्ष यात्री, जानें, स्पेस सेंटर पहुंचने में लगता है कितना वक्‍त
NASA ने स्पेस स्टेशन पर फिर भेजे चार अंतरिक्ष यात्री। फाइल फोटो।

कैप केनेवरल, एजेंसियां। नासा और एलन मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेस एक्स ने चार नए अंतरिक्ष यात्रियों को शुक्रवार को इंटरनेशनल स्पेस सेंटर के लिए भेजा है। स्पेस सेंटर पर क्रू 1 के सदस्य पहले से ही काम कर रहे हैं। क्रू 2 के चार सदस्यों के जाने के बाद छह माह से अंतरिक्ष स्टेशन में रहने वाले यात्री 28 अप्रैल को वापस लौट आएंगे। जाने वाले चारों अंतरिक्ष यात्री अगले छह माह तक वैज्ञानिक परीक्षण करेंगे। इन अंतरिक्ष यात्रियों में महिला पायलट मेगन मैकआर्थर भी हैं।

ग्यारह हो जाएगी अंतरिक्ष यात्रियों की संख्या

इससे पहले उनके पति बॉब ब्हेनकेन पिछले साल स्पेस एक्स से ही अंतरिक्ष में गए थे। इस बार दो अमेरिकन, एक जापानी और एक फ्रांसीसी अंतरिक्ष यात्री हैं। इन चारों अंतरिक्ष यात्रियों का स्पेस सेंटर में पहले से ही काम करने वाले तीन नासा, एक जापान और दो रूस के यात्री स्वागत करेंगे। इनके पहुंचने के बाद अंतरिक्ष यात्रियों की संख्या ग्यारह हो जाएगी।

स्पेस सेंटर में पहुंचने में 23 से भी ज्यादा घंटे लगेंगे

स्पेस सेंटर में पहुंचने के लिए उन्हें लगभग 23 से भी ज्यादा घंटे लगेंगे। पहले ये चारों यात्री गुरुवार को भेजे जाने वाले थे। खराब मौसम के कारण मिशन को एक दिन टाल दिया गया था। यह पहला मौका है, जब स्पेस एक्स ने कैप्सूल और रॉकेट दोनों को दोबारा इस्तेमाल किया है। इस कैप्सूल को स्पेस एक्स ने नवंबर में दूसरी अंतरिक्ष यात्रा में इस्तेमाल किया था।

chat bot
आपका साथी