चीन के राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून ने अमेरिका की सामरिक और व्‍यापारिक चिंताएं बढ़ाई, असुरक्षित हुए उद्योग

चीन के राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून ने अमेरिका की न केवल सामरिक और राजनीतिक चिंता बढ़ाई है बल्कि उसकी व्‍यापारिक चिंता भी बढ़ गई है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:57 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:57 AM (IST)
चीन के राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून ने अमेरिका की सामरिक और व्‍यापारिक चिंताएं बढ़ाई, असुरक्षित हुए उद्योग
चीन के राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून ने अमेरिका की सामरिक और व्‍यापारिक चिंताएं बढ़ाई, असुरक्षित हुए उद्योग

हांगकांग, एजेंसी। चीन के राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून ने अमेरिका की न केवल सामरिक और राजनीतिक चिंता बढ़ाई है, बल्कि उसकी व्‍यापारिक  चिंता भी बढ़ गई है। अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सर्वेक्षण में यह बात खुल कर आई है कि हांगकांग में स्‍थापित अधिकांश कंपनियों की इस कानून ने चिंता बढ़ा दी है।

सोमवार को प्रकाशित हुआ एमचम सर्वेक्षण 

एमचम सर्वेक्षण सोमवार को प्रकाशित हुआ, जिसमें 183 या 15 फीसद सदस्यों ने 6-9 जुलाई को जवाब दिया। 36.6 फीसद उत्तरदाता कुछ हद तक चिंतित थे। 51 फीसद कानून के बारे में बेहद चिंतित थे। उत्तरदाताओं में से दो-तिहाई से अधिक चिंतित थे। यह एक महीने पहले अपना उत्‍तर दिए थे, जब हांगकांग में चीन का नया राष्‍ट्रीय कानून का स्‍वरूप स्‍पष्‍ट नहीं था। चीन के नए कानून का स्‍वरूप 1 जुलाई, 1997 को पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश की चीनी शासन की वापसी की वर्षगांठ के समय सामने आया।  इस कानून में चीन की खुफ‍ि या एजेंसी पहली बार शहर में खुलेआम और स्‍वतंत्र रूप से काम कर रहा है। इस कानून के तहत इन्‍हें व्‍यापक शक्तियां प्रदान की गई है। अमेरिकी कंपनियों के लिए यह चिंता का विषय है। 

चीन के नए कानून पर मिलाजुला असर 

इस आधार पर सर्वेक्षण किया गया कि इस कानून का वाणिज्‍या और व्‍यापार पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा। 49 फीसद लोगों ने कहा राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून का व्‍यापार पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा। 13 फसीद ने कहा इस कानून का सकारात्‍मक असर रहेगा। इस आधार पर भी सर्वेक्षण किया गया क्‍या अमेरिकी कंपनियां यहां से अपना करोबार समटने के मूड में हैं। 30 फीसद लोगों का कहना है कि व लंबी अवधि तक यहां कारोबार करेंगे। वहीं 5 फीसद लोग कारोबार अल्‍प समय में हटाने के फ‍िराक में दिखे।    

chat bot
आपका साथी