Coronavirus World News Update: दुनियाभर में कोरोना के अब तक 60,64,506 मामले, 3.69 लाख मौतें

Coronavirus World News Update ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में अब तक कुल 6064352 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से मौत का आंकड़ा 369089 तक पहुंच गया है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 07:48 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 05:55 PM (IST)
Coronavirus World News Update: दुनियाभर में कोरोना के अब तक 60,64,506 मामले, 3.69 लाख मौतें
Coronavirus World News Update: दुनियाभर में कोरोना के अब तक 60,64,506 मामले, 3.69 लाख मौतें

वाशिंगटन, एजेंसियां। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दुनिया के सभी देशों को मिलाकर अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक कुल 60,64,506 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दुनिया में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3,69,089 तक पहुंच गया है। हालांकि, 25,43,966 मरीज अब तक दुनियाभर में ठीक हो चुके हैं। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों में अमेरिका, रूस और ब्राजील हैं।

Coronavirus World News Update:

- नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंचार मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 166 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1567 हो गई है।

- जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक कुल 60,64,506 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दुनिया में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3,69,089 तक पहुंच गया है। हालांकि, 25,43,966 मरीज अब तक दुनियाभर में ठीक हो चुके हैं।

- पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में कुल कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 69,474 हो गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 1,483 हो गई है।

- सिंगापुर में कोरोना वायरस के 518 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर यहां अब तक कुल  34,884 मामले सामने आ चुके हैं। 

- रूस में कोरोना वायरस के 9,268 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर देश में कोरोना वायरस के 4,05,843 मामले सामने आए हैं। रूस में 138 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसको मिलाकर रूस में कोरोना से अब तक 4,693 मरीजों की मौत हो चुकी है।

- पाकिस्तान के राज्य मंत्री और सीमांत क्षेत्र (सेफ्रॉन) और नारकोटिक्स कंट्रोल शहरयार अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी घोषणा उन्होंने खुद ट्विटर पर की। डॉन ने शनिवार को ट्वीट में मंत्री के हवाले से कहा कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार घर पर खुद को अलग कर लिया है।

- थाईलैंड ने रविवार को चार नए कोरोनोवायरस मामलों की सूचना दी। हालांकि, यहां यहां कोई नई मौत नहीं हुई। 57 मौतों के साथ यहां संक्रमण की कुल संख्या 3,081 है।

- ब्राजील में शनिवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 33,274 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही ब्राजील मौत के आंकड़े में फ्रांस से आगे निकल गया है। अब केवल अमेरिका, ब्रिटेन और इटली ही उससे आगे हैं। दक्षिण अमेरिकी देश ने अब तक कोरोना वायरस के 498,440 मामलों की पुष्टि की है। मंत्रालय ने कहा कि COVID-19 से ब्राजील में कोरोनवायरस के कारण होने वाली मौतें बढ़कर 28,834 हो गई, जिसमें पिछले 24 घंटों में 956 नई मौतें शामिल हैं।

- जर्मनी में कोरोना वायरस के 286 नए मामलों को मिलाकर यहा अब तक 1,81,482 मामले सामने आ चुके हैं।  रिपोर्ट में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,500 हो गई है।

- इराक ने देश में COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए एक सप्ताह का कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह निर्णय शनिवार को प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उच्च समिति की एक बैठक के बाद किया गया, जिसमें बगदाद में पूर्ण कर्फ्यू लगाने और एक सप्ताह से शुरू होने वाले इराकी प्रांतों सहित कई उपाय किए गए थे। 31 मई से 6 जून तक ये कर्फ्यू लागू रहेगा।

- दक्षिण कोरिया ने रविवार को कोरोना वायरस के 27 नए मामलों की सूचना दी, जिसमें सियोल महानगरीय क्षेत्र के 21 लोग भी शामिल हैं। दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा घोषित आंकड़ों ने देश में अब तक 11,468 मामले और 270 लोगों की मौत हो चुकी है।

- चीन में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन असंक्रमित मामले भी शामिल हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि देश में कोई नई घरेलू संचारित कोविड ​​-19 का मामला नहीं आया है।

- अमेरिका में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण देखने को मिल रहा है। यहां अब तक 17,69,772 मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1,03,768 तक पहुंच गया है। यहां अब तक 4,06,446 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

- एएफपी समाचार एजेंसी ने जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के हवाले से जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 960 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

US records 960 #coronavirus deaths in 24 hours as per Johns Hopkins University: AFP news agency

— ANI (@ANI) May 31, 2020

- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जून में व्हाइट हाउस में आयोजित करने वाले G-7 सम्मेलन को स्थगित कर दिया है। उन्होंने साथ ही इस समूह में भारत और कुछ अन्य देशों को दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के समूह में शामिल करने की मांग की है।

- जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक कुल 60,50,352 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दुनिया में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3,68,812 तक पहुंच गया है। हालांकि, 24,73,904 मरीज अब तक दुनियाभर में ठीक हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी