Coronavirus World News Update: दुनियाभर में 3.45 लाख से अधिक मौतें, पाकिस्तान में 56 हजार से ज्यादा मामले

Coronavirus World News Update दुनियाभर में कोरोना वायरस के अब तक 54 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं वहीं पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 56349 तक पहुंच गए हैं।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 07:41 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:50 PM (IST)
Coronavirus World News Update: दुनियाभर में 3.45 लाख से अधिक मौतें, पाकिस्तान में 56 हजार से ज्यादा मामले
Coronavirus World News Update: दुनियाभर में 3.45 लाख से अधिक मौतें, पाकिस्तान में 56 हजार से ज्यादा मामले

वाशिंगटन, एजेंसियां। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के अब तक 54 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना के कारण अब तक 3.45 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। इसके बाद ब्राजील में कोरोना का कह जारी है। अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 97 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus World News Update:

-  नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन किया। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया के अन्य देशों की तुलना में नेपाल में कोरोना संकट अभी कम है। भारत से आने वाले लोग बिना उचित जांच के आ रहे हैं, जिससे नेपाल में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।

- समाचार एजेंसी आइएएनएस ने एक रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी है कि अबू धाबी में एक भारतीय शिक्षक की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। 50 साल के अनिल कुमार का निधन 24 मई(रविवार) की सुबह हो गया।

- सिंगापुर में सोमवार(25 मई) को 344 नए मामले सामने आए। इसको मिलाकर देश में कोरोना के मामले बढ़कर 31,960 हो गए हैं।

- नेपाल में कोरोना वायरस के 72 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर नेपाल में कोरोना वायरस की टैली 675 तक पहुंच गई है। यहां 4 लोगों की मौत की भी सूचना है।

- पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 56,349 तक पहुंच गए हैं। वहीं पाकिस्तान में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1167 हो गया है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि सिंध में 22,491, पंजाब में 20,077, खैबर-पख्तूनख्वा में 7,905, बलूचिस्तान में 3,407, इस्लामाबाद में 1,641, गिलगित-बाल्टिस्तान में 619 और गुलाम कश्मीर में 209 मामले आए हैं।

- दक्षिण कोरिया के शिक्षा कार्यालय ने सोमवार को बताया कि कि सियोल में एक किंडरगार्टन छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दक्षिण कोरिया में कोरोना के अब तक 11,206 मामले सामने आए हैं। यहां 267 लोगों की मौत हो चुकी है।

- जापान सरकार ने सोमवार को कोरोना वायरस के कार टोक्यो और देश के चार अन्य प्रान्तों में लगाए गए आपातकाल को हटाने का फैसला किया है। इसे कोरोनावायरस सलाहकार पैनल द्वारा समर्थित किया गया था और बाद में सरकार द्वारा औपचारिक रूप से अनुमोदित किया जाएगा। आर्थिक पुनरोद्धार मंत्री और सीओवीआईडी ​​-19 के खिलाफ जापान की लड़ाई को समन्वित करने के लिए काम करने वाले समूह के प्रमुख यशोशी निशिमुरा ने यह जानकारी दी।

- दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं।कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के अब तक 11,206 मामले सामने आए हैं, वहीं 267 लोगों की मौत यहां हो चुकी है।

- थाईलैंड में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। दक्षिण पूर्व एशियाई देश में कुल मामलों की संख्या अब 3,042 हो गई है, वहीं मौतों की संख्या 57 हो गई है।

- चीन में कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर मामले चीन के कोरोना वायरस के केंद्र वुहान से आए हैं। इन 51 मामलों में से 40 केस असंक्रमितों के हैं।देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने कहा कि रविवार को 11 नए बाहरी मामले सामने आए।रविवार तक, कुल 82,985 COVID-19 मामलों की पुष्टि की गई, जिनमें 4,634 मौतें शामिल हैं।

- कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिका ने ब्राजील पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्राजील पर यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं।

- तुर्की में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1100 से अधिक मामले सामने आए हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने बताया कि तुर्की में पिछले 24 घंटों में 1,100 से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि मरने वालों की संख्या 30 से अधिक हो गई।तुर्की में अब कुल 156,827 पुष्टि की गई हैं और रविवार को 1,141 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कुल COVID-19 मौत का आंकड़ा 4,340 है।

- इजरायल में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इज़रायल में बीते 24 घंटों में पांच नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए हैं, जिसको मिलाकर देश में पुष्टि किए गए COVID-19 मामलों की कुल संख्या 16,717 हो गई है।

- ब्रिटेन में कोरोना से मौत का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ा है।  यहां 118 और मरीजों की मौत के कारण आंकड़ा बढ़कर 36,793 तक पहुंच गया है। ब्रिटेन में कोरोना के अब तक कुल 2,59,559 मामले सामने आ चुके हैं। 

- ब्राजील में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3.63 लाख से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 15,800 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार (स्थानीय समय)को इसकी घोषणा की। स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 363,211 मामलों की पुष्टि की गई है।

- दुनियाभर में कोरोना वायरस के अब तक 53 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जॉन्स हॉपिकंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में अब तक 53, 87,650 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 3,44,549 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनिया में 20,98,303 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

- एएफपी समाचार एजेंसी ने जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के हवाले से बताया है कि अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 638 लोगों की मौत हुई है। इसको मिलाकर मौत का आंकड़ा 97,638 तक पहुंच गया है।

US #coronavirus death toll rises by 638, bringing total number of lives lost to 97686, as per Johns Hopkins University: AFP news agency

— ANI (@ANI) May 25, 2020
chat bot
आपका साथी