Quad Summit: पीएम मोदी ने क्वाड को बताया 'फोर्स फार ग्लोबल फूड', जानें आस्ट्रेलिया-जापान के नेताओं ने समिट में क्या कहा

अमेरिका के व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन की मेजबानी में चार देशों के क्वाड शिखर सम्मेलन में कोरोना वैक्सीनेशन के साथ साथ इंडो पैसिफिक का जिक्र हुआ जिसके मुक्त और स्वतंत्र होने की बात आस्ट्रेलिया और जापान ने एक सुर में की।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 12:52 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:01 AM (IST)
Quad Summit: पीएम मोदी ने क्वाड को बताया 'फोर्स फार ग्लोबल फूड', जानें आस्ट्रेलिया-जापान के नेताओं ने समिट में क्या कहा
पीएम मोदी ने क्वाड को बताया 'फोर्स फार ग्लोबल फूड', जानें आस्ट्रेलिया-जापान के नेताओं ने समिट में क्या कहा

वाशिंगटन, एजेंसी। कोरोना महामारी के बीच व्हाइट हाउस में शुक्रवार को आयोजित क्वाड समिट के दौरान इंडो पैसिफिक क्षेत्र पर विशेष फोकस रहा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां क्वाड को फोर्स फार ग्लोबल गुड की भूमिका में बताया वहीं जापान और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों ने क्वाड को मौलिक अधिकारों में विश्वास रखने वाला बताया।  आइए जानते हैं चारों प्रमुखों ने समिट में क्या-क्या कहा- 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को क्वाड शिखर सम्मेलन को 'फोर्स फॉर ग्लोबल गुड' करार देते हुए कहा कि हमारा क्वाड एक तरह से फोर्स फॉर ग्लोबल गुड की भूमिका में काम करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया के बीच सहयोग से इंडो पैसिफिक में शांति सुनिश्चित होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ' हम 2004 की सुनामी के बाद इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की मदद के लिए एक साथ आए थे। आज जब विश्व कोविड महामारी का सामना कर रहा है तो हम एक बार फिर क्वाड के रूप में एक साथ मिलकर मानवता के हित में जुटे हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'अपने सांझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर क्वाड ने पाजिटिव सोच, पाजिटिव एप्रोच के साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया है। हमारा क्वाड वैक्सीन इनिशिएटिव इंडो-पैसिफिक देशों की बड़ी मदद करेगा।' प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'सप्लाई चेन हो या वैश्विक सुरक्षा, क्लाइमेट एक्शन हो या कोविड रिस्पांस या टेक्नोलॉजी में सहयोग इन सभी विषयों पर मुझे अपने साथियों के साथ चर्चा करने में खुशी होगी।'

राष्ट्रपति जो बाइडन- 

क्वाड लीडर्स समिट में शामिल हो रहे चार देशों के प्रमुखों का स्वागत करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, 'वैश्विक आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए भारत में वैक्सीन की अतिरिक्त 1 बिलियन डोज़ के उत्पादन की हमारी पहल ट्रैक पर है।' राष्ट्रपति बाइडन ने मार्च में हुए क्वाड के वर्चुअल बैठक का जिक्र करते हुए कहा, 'जब हम छह महीने पहले मिले थे, तो हमने स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक के हमारे एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता जताई थी। आज मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हम इस दिशा में उत्कृष्ट प्रगति कर रहे हैं।'

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने बाइडन को कहा- धन्यवाद 

जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने अमेरिका द्वारा प्रतिबंधेां को हटाए जाने के लिए राष्ट्रपति बाइडन को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, 'अप्रैल में मैंने आपसे जापानी खाद्य उत्पादों पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का अनुरोध किया था जिसे आपने मंजूरी दी। इसके बाद बैन पूरी तरह खत्म हो गया। यह बहुत बड़ा कदम है जो आपने लिया। इसके लिए धन्यवाद।'  पीएम सुगा ने आगे कहा, 'क्वाड चार देशों द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है जो मौलिक अधिकारों में विश्वास करते हैं और जिनका विचार है कि इंडो-पैसिफिक को स्वतंत्र और खुला होना चाहिए।'

प्रधानमंत्री स्काट मारिसन-

प्रधानमंत्री स्काट मारिसन ने भी कहा, 'हम चारों लोकतांत्रिक देश हैं। हम एक ऐसे वैश्विक व्यवस्था में विश्वास करते हैं जो आज़ादी देता है। और हम मुक्त और खुले इंडो पैसिफ़िक क्षेत्र में भरोसा करते हैं।'

मार्च में वर्चुअली आयोजित किए गए क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद शुक्रवार को व्हाइट हाउस में इस समिट का फिजिकली आयोजन हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसकी अध्यक्षता की।  इसमें भारत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी