अमेरिका: शपथ ग्रहण से पहले बाइडन ने किया कोरोना राहत पैकेज का ऐलान, जानेिए किसे मिलेगी राहत

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। उससे पहले बाइडन ने अमेरिका के लिए 1.9 ट्रिलियन डॉलर के कोरोना राहत पैकेज का ऐलान किया है जिससे अमेरिकी परिवारों और कारोबारियों को राहत को राहत मिलेगी।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 03:06 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 03:36 PM (IST)
अमेरिका: शपथ ग्रहण से पहले बाइडन ने किया कोरोना राहत पैकेज का ऐलान, जानेिए किसे मिलेगी राहत
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन। (फोटो: एपी)

विलमिंगटन[अमेरिका], एएनआइ। अमेरिका में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा तबाही हुई है। इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर रणनीति बनाई है। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने शपथ ग्रहण से पहले कोरोना महामारी से राहत के लिए 1.9 ट्रिलियन डॉलर के पैकेज का ऐलान किया है। बाइडन ने इस प्रस्ताव को 'अमेरिकन रेस्क्यू प्लान' नाम दिया है। इस राहत पैकेज के तहत कोरोना महामारी संकट से प्रभावित हुए अमेरिकी परिवारों और कारोबारियों को राहत देने की कोशिश की गई है।

इस राहत पैकेज के अंतर्गत जो बाइडन के 1.9 ट्रिलियन डॉलर के पैकेज में अधिकतर अमेरिकियों को सीधे 1400 डॉलर (करीब 102,258 रुपए) की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा, बेरोजगारी भत्ता प्रति हफ्ते 300 डॉलर से बढ़ाकर प्रति हफ्ते 400 डॉलर कर दिया गया है। गौरतलब है कि जो बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।

बाइडन ने एक ट्वीट में लिखा- प्रत्यक्ष नकद भुगतान। विस्तारित बेरोजगारी (समर्थन)। किराए पर राहत। खाद्य सहायता। छोटे व्यवसायों के लिए आवश्यक। नौकरी पर आवश्यक सीमा रेखा रखना। ये सभी मेरे अमेरिकन रेस्क्यू प्लान के के प्रमुख तत्व हैं।

अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 3.8 लाख अमेरिकी नागरिकों की जानें जा चुकी हैं। अमेरिका में प्रतिदिन कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही 2000 से ज्यादा लोगों की मौतें हर रोज हो रही हैं।

पैकेज का ऐलान करने हुए बाइडन ने कहा कि मुझे पता है कि ये आसान नहीं है लेकिन अगर अमेरिका ऐसा करने में नाकाम रहता है तो इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमे कोरोना वायरस पर नियंत्रण और अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करना है। इंसानों पर गंभीर संकट है और हम वक्त बर्बाद नहीं कर सकते हैं। हमें अभी कदम बढ़ाना होगा और कुछ करना है, अभी करना है।

25 मिनट लंबे भाषण में बाइडन ने ट्रंप की कोरोना महामारी प्लानिंग को बिल्कुल फेल बताया और कहा कि वह शुक्रवार को वैक्सीनेशन को लेकर अपनी योजनाओं के बारे में बताएंगे। बाइडन ने बताया कि कोरोना महामारी और डूबती अर्थव्यवस्था दोनों ही प्राथमिकता में हैं।

chat bot
आपका साथी