अब ईरानी कानूनविद् ने डोनल्ड ट्रंप के सिर पर घोषित किया तीन मिलियन डॉलर का इनाम

अब एक ईरानी कानूनविद ने डोनल्ड ट्रंप की हत्या करने वाले को तीन मिलियन डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है।

By Vinay TiwariEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:29 PM (IST)
अब ईरानी कानूनविद् ने डोनल्ड ट्रंप के सिर पर घोषित किया तीन मिलियन डॉलर का इनाम
अब ईरानी कानूनविद् ने डोनल्ड ट्रंप के सिर पर घोषित किया तीन मिलियन डॉलर का इनाम

नई दिल्ली, एजेंसी। अमेरिका और ईरान के बीच रिश्तों में खटास किसी तरह से कम नहीं हो रही है। अब एक बार फिर ईरान के कानूनविद हमजेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को मारने वाले को 3 मिलियन डॉलर का अवार्ड देने की घोषणा की है। इससे पहले ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने तेहरान में प्रार्थनाओं का नेतृत्व करते हुए कहा था कि शीर्ष आईआरजीसी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या ने अमेरिका के "आतंकवादी स्वभाव" का खुलासा किया। स्पूतनिक वेबसाइट पर इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।

सुलेमानी को मारे जाने के बाद तनाव बरकरार 

जब से अमेरिका ने कासिम सुलेमानी को मौत के घाट उतारा है उसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार है। कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर मिसाइल से हमला किया था, उसके बाद ईरान को इस बात का डर था कि अमेरिका बदला लेने के लिए फिर से उन पर हमला कर सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उनके सैनिक तैयार थे। युक्रेन का यात्री विमान जब ईरान के सैन्य अड्डों के पास से गुजरा तो उन्होंने उसे निशाना बना लिया। इसमें 176 यात्री मारे गए। इस बात की पूरी दुनिया में आलोचना हुई। ईरान के नेताओं का कहना है कि अमेरिका ही इन हत्याओं के लिए भी जिम्मेदार है। ईरान की ISIS एजेंसी के अनुसार जो भी ट्रम्प को मारता है उसको 3 मिलियन डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा।

शासकों ने इनाम को नहीं दी मंजूरी 

अहमद हमजेह ने नहीं बताया कि क्या ईरान के शासकों द्वारा इनाम को मंजूरी दी गई थी या नहीं। उन्होंने संसद को यह भी बताया कि परमाणु हथियार होने पर तेहरान को खतरों से बचाया जाएगा। मालूम हो कि जनवरी के पहले सप्ताह में अमेरिका और ईरान के बीच तनाव में भारी वृद्धि देखी गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के कुलीन वर्ग बल कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का आदेश दिया।

अमेरिका ने लगाया नया प्रतिबंध 

ईरान ने इराक में दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों के खिलाफ मिसाइल हमले शुरू करके जवाबी कार्रवाई की। जवाब में, अमेरिकी प्रशासन ने शुक्रवार को ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा की। हमले में शामिल आठ वरिष्ठ ईरानी अधिकारियों और 17 ईरानी लोहा और इस्पात कंपनियों को नामित किया। 

chat bot
आपका साथी