भारतीय मूल के कारोबारी विनोद खोसला ने भारत को एक करोड़ डालर देने का किया एलान

उन्होंने ट्वीट किया गिव इंडिया के लिए यह बहुत ज्यादा नहीं है। उन्हें पूरे भारत के गैरसरकारी संगठनों और अस्पतालों की ओर से प्रतिदिन 20000 आक्सीजन कंसंट्रेटर 15000 सिलेंडर 500 आइसीयू बेड 100 वेंटिलेटर और 10000 बेड के अनुरोध मिल रहे हैं।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 07:30 PM (IST)
भारतीय मूल के कारोबारी विनोद खोसला ने भारत को एक करोड़ डालर देने का किया एलान
भारतीय मूल के अरबपति कारोबारी विनोद खोसला की फाइल फोटो

ह्यूस्टन, प्रेट्र। भारतीय मूल के अरबपति कारोबारी विनोद खोसला ने कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत के अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिए एक करोड़ डॉलर (लगभग 73.88 करोड़ रुपये) की मदद देने का एलान किया है।

उन्होंने कहा कि इस समय लोगों की जान बचाने की जरूरत है। इस काम में देरी से और मौतें हो सकती हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'गिव इंडिया' के लिए यह बहुत ज्यादा नहीं है। उन्हें पूरे भारत के गैरसरकारी संगठनों और अस्पतालों की ओर से प्रतिदिन 20,000 आक्सीजन कंसंट्रेटर, 15,000 सिलेंडर, 500 आइसीयू बेड, 100 वेंटिलेटर और 10,000 बेड के अनुरोध मिल रहे हैं। हमें तुरंत बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत है। यह सन माइक्रोसिस्टम्स के सह संस्थापक के प्रयासों के अतिरिक्त होगा।

उन्होंने कहा कि खोसला परिवार अपने पिछले वादे के अनुसार एक करोड़ डालर दे रहा है। हमें उम्मीद है कि जरूरत की इस घड़ी में अन्य लोग भी सामने आएंगे।

chat bot
आपका साथी