'अमेरिका में खिला कमल', कमला हैरिस के चुनाव पर भारतीय अमेरिकी समुदाय ने इस तरह जताई खुशी

उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तोर पर कमला हैरिस के चुनाव के बाद भारतीय अमेरिकी समुदाय में खुशी की लहर है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 01:58 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 01:58 PM (IST)
'अमेरिका में खिला कमल', कमला हैरिस के चुनाव पर भारतीय अमेरिकी समुदाय ने इस तरह जताई खुशी
'अमेरिका में खिला कमल', कमला हैरिस के चुनाव पर भारतीय अमेरिकी समुदाय ने इस तरह जताई खुशी

वाशिंगटन, प्रेट्र। पूर्व पेप्सिको प्रमुख इंदिरा नुई ( Indra Nooyi) समेत अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति के तौर पर कमला हैरिस के नाम के चयन के फैसले का स्वागत किया है। अफ्रीकी मूल के पिता और भारतीय मां की बेटी कमला हैरिस (Kamala Harris) कैलिफोर्निया से अमेरिकी सांसद ( US Senator) हैं। भारतीय समुदाय ने इसे डेमोक्रेट का बढ़िया फैसला बताया  भारतीय समुदाय ने इसे डेमोक्रेट का बढ़िया फैसला बताया साथ ही इसे अमेरिका में रहने वाले पूरे भारतीय समुदाय के लिए गर्व का समय करार दिया।  उनके समर्थकों ने मंगलवार को एक देशव्यापी कैंपेन लांच किया- ' अमेरिका में खिला कमल  (Lotus blooms in the US)।

इंदिरा नुई ने ट्वीट कर किया फैसले का स्वागत

हालांकि समुदाय में कुछ लोगों ने अमेरिका-भारत के बीच संबंधों में योगदान को लेकर हैरिस पर सवाल भी किए। मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार जो बिडेन ने मंगलवार को 55 वर्षीय कमला हैरिस के नाम का ऐलान किया था।  इस पद के लिए इतिहास में पहली कार किसी अश्वेत महिला का नाम चुना गया है। इंदिरा नुई ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, 'हमारे देश के लिए यह बढ़िया चुनाव है।' 

अश्वेत महिला का चयन ऐतिहासिक फैसला

पिछले साल तक हैरिस राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रेस में शामिल रहीं।  भारतीय समुदाय के संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने कहा, ' भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए कितना अद्भुत क्षण है।' इस फैसले का स्वागत करते हुए भारतीय अमेरिकी एडवोकैसी ग्रुप IMPACT  ने कहा कि कैंपेन के लिए यह 10 मिलियन डॉलर इकट्ठा करेगी।  IMPACT  के एक्जीक्यूटीव डायरेक्टर नील मखीजा ने कहा, 'कमला हैरिस की कहानी बदलाव की कहानी है अमेरिका में उनकी उम्मीदवारी ऐतिहासिक और प्रेरणादायी है। न केवल अश्वेत अमेरिकी मतदाताओं के लिए बल्कि लाखों एशियाई अमेरिकी मतदाताओं के लिए भी। ' 

chat bot
आपका साथी