कोरोना संक्रमण के बावजूद वर्ष 2020 में विश्व बैंक ने भेजा कितना धन

विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विश्व की अर्थव्यवस्था को हिला देने वाली वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बावजूद वर्ष 2020 में भारत को 83 अरब डॉलर (करीब 61 खरब रुपये) धन भेजा गया है। यह पिछले साल के मुकाबले 0.2 फीसद की ही गिरावट है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:32 PM (IST)
कोरोना संक्रमण के बावजूद वर्ष 2020 में विश्व बैंक ने भेजा कितना धन
विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है

वाशिंगटन, प्रेट्र। विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विश्व की अर्थव्यवस्था को हिला देने वाली वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बावजूद वर्ष 2020 में भारत को 83 अरब डॉलर (करीब 61 खरब रुपये) धन भेजा गया है। यह पिछले साल के मुकाबले 0.2 फीसद की ही गिरावट है। 

भारत को मिले धन में जो 0.2 फीसद की कमी 

विश्व बैंक की ओर से बुधवार को जारी सालाना आंकड़ों के मुताबिक भारत को मिले धन में जो 0.2 फीसद की कमी आई है, उसका कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से मिली रकम में 17 फीसद की कमी होना है। भारत को वर्ष 2019 में विदेश से कुल 83.3 अरब डालर मिले थे। भारत और चीन के बाद मेक्सिको को (42.8 अरब डालर), फिलीपींस (34.9 अरब डालर), मिस्र (29.6 अरब डालर), पाकिस्तान (26 अरब डालर), फ्रांस (24.4 अरब डालर) और बांग्लादेश (21 अरब डालर) मिले हैं। 

पाकिस्तान को विदेश से मिलने वाली रकम में करीब 17 फीसद का इजाफा हुआ है। इसमें सबसे बड़ी धनराशि सऊदी अरब से आ रही है। इसके अलावा, यूरोपीय संघ के देशों और यूएई का बड़ा योगदान है। चीन को 59.5 अरब डालर की रकम मिली है। जबकि इससे पिछले साल चीन को 68.3 अरब डालर धन मिला था।

chat bot
आपका साथी