वाशिंगटन DC छोड़ने को तैयार ट्रंप, विदाई भाषण में चीन-कोरोना-कैपिटल हिंसा का जिक्र, गिनाई उपलब्धियां

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप बुधवार की सुबह जॉइंट बेस एंड्रयूज में एक भव्‍य विदाई समारोह के बाद वाशिंगटन छोड़ने के लिए तैयार हैं। वह आखिरी बार एयर फोर्स वन में सवार होंगे। उन्‍होंने कहा कि राजनीतिक हिंसा उन सभी मूल्‍यों पर हमला है जिसे हम जीते हैं।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:24 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 12:42 PM (IST)
वाशिंगटन DC छोड़ने को तैयार ट्रंप, विदाई भाषण में चीन-कोरोना-कैपिटल हिंसा का जिक्र, गिनाई उपलब्धियां
संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की फाइल फोटो।

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप बुधवार की सुबह जॉइंट बेस एंड्रयूज में एक भव्‍य विदाई समारोह के बाद वाशिंगटन छोड़ने के लिए तैयार हैं। वह आखिरी बार एयर फोर्स वन में सवार होंगे। डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने विदाई भाषण में एक बार फ‍िर कैप‍िटल भवन का ज‍िक्र करते हुए इसकी निंदा की। उन्‍होंने कहा कि यह अमेरिकी मूल्‍यों के खिलाफ है। ट्रंप ने कहा कि कैपिटल हिल में हुई हिंसा से अमेरिका भयभीत है। उन्‍होंने कहा कि राजनीतिक हिंसा उन सभी मूल्‍यों पर हमला है, जिसे हम जीते हैं। ट्रंप ने कहा कि ऐसा कभी बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता। ट्रंप ने अमेरिकी एकजुटता पर जोर दिया।

अगले राष्‍ट्रपति जो बाइडन को शुभकामनाएं दी

अपने फेयरवेल वीडियो में ट्रंप ने अगले राष्‍ट्रपति जो बाइडन को शुभकामनाएं दी। ट्रंप ने कहा कि हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं। उन्‍होंने कहा कि बाइडन अमेरिका को सुरक्षित बनाए रखने और इसको समृद्ध बनाए रखने में सफल साबित हो। ट्रंप ने कहा कि हम उन्‍हें शुभकामनाएं देते हैं। हम यह भी चाहते हैं कि उन्‍हें भाग्‍य का साथ मिले। ट्रंप ने कहा कि उनके द्वारा शुरू किए गए आंदोलन का यह सिलसिला चलता रहेगा। ट्रंप ने कहा कि यह बस शुरुआत है। 

भाषण में चीन और कोरोना वायरस का किया जिक्र

अपने विदाई भाषण में राष्‍ट्रपित ट्रंप चीन के साथ संबंधों और कोरोना महामारी का भी जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि हमने चीन पर ऐतिहासिक व्‍यापारक कर लगाए। उन्‍होंने कहा कि अमेरिकी व्‍यापार नीति में बदलाव के कारण देश को काफी फायदा हुआ। अरबों रुपये अमेरिका को मिले। उन्‍होंने कहा कि लेकिन कोरोना महामारी ने देश को काफी नुकसान हुआ। हमें दूसरी दिशा की ओर सोचने पर मजबूर कर दिया गया।

ट्रंप ने एक-एक कर गिनाई अपनी उपलब्धियां

इस दौरान उन्‍होंने अपनी उप‍लब्धियों को जिक्र किया। ट्रंप ने संबोधन में अपने कार्यकाल को लोगों के लिए जीत के रूप में पेश किया। भाषण के दौरान ट्रंप ने अपनी उप‍लब्धियों के रूप में मध्‍य पूर्व में संबंधों को सामान्‍य बनाने के प्रयासों, कोरोना वायरस के टीका और एक नए अंतरिक्ष बल बनाने का जिक्र किया। ट्रंप ने उन अंतहीन विवादों को बचाव करने की कोशिश की, जो पिछले चार वर्षों से सही ठहराए जा रहे हैं। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि राष्‍ट्रपति के रूप में मेरी सर्वोच्‍च प्राथमिकता और मेरी चिंता हमेशा अमेरिकी श्रमिक और अमेरिकी परिवारों के सर्वोत्‍तम हित रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मैंने कठिन लड़ाइयों के लिए सबसे कठिन विकल्‍प चुके, क्‍यों कि मुझे ऐसा करने के लिए चुना गया था। 

यह भी देखें: Donald Trump ने Joe Biden को दी शुभकामनाएं, कैपिटल हिल हमले की निंदा, आज शपथ लेंगे नए राष्ट्रपति

chat bot
आपका साथी