आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान को 42 हजार करोड़ रुपये का कर्ज देगा आइएमएफ

आइएमएफ ने कहा है कि अतीत के घाटे रुपये की कीमत में गिरावट और सुधारों में कमी के चलते पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का विकास ठप हो गया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 01:46 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 01:46 AM (IST)
आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान को 42 हजार करोड़ रुपये का कर्ज देगा आइएमएफ
आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान को 42 हजार करोड़ रुपये का कर्ज देगा आइएमएफ

वाशिंगटन, एएनआइ। आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) ने बुधवार को छह अरब डॉलर (लगभग 42 हजार करोड़ रुपये) कर्ज देने की घोषणा की।

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का विकास ठप

आइएमएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में कहा है कि अतीत के घाटे, रुपये की कीमत में गिरावट और सुधारों में कमी के चलते पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का विकास ठप हो गया है।

कर्ज से सुधारों को और गति मिलेगी

इसके अलावा पहले की सरकारों ने भारी भरकम कर्ज लिए, जिसका पुनर्भुगतान मुश्किल हो गया। आइएमएफ ने कहा कि विकास को पटरी पर लाने के लिए पाकिस्तान ने तीन वर्षीय कार्यक्रम बनाया है। उसकी तरफ से दिए जाने वाले कर्ज से सुधारों को और गति मिलेगी।

----------------------

chat bot
आपका साथी