Howdy Modi: पाक को पीएम मोदी की दो टूक- आतंक पर निर्णायक लड़ाई का वक्त, ट्रंप भी साथ

Howdy Modi पीएम मोदी ने कहा कि ये जो लोग अशांति चाहते हैं आतंक के समर्थक हैं आतंक को पालते पोसते हैं उनको पूरी दुनिया अच्छे से जानती है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 12:23 AM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:59 AM (IST)
Howdy Modi: पाक को पीएम मोदी की दो टूक- आतंक पर निर्णायक लड़ाई का वक्त, ट्रंप भी साथ
Howdy Modi: पाक को पीएम मोदी की दो टूक- आतंक पर निर्णायक लड़ाई का वक्त, ट्रंप भी साथ

ह्यूस्टन, एएनआइ। हाउडी मोदी (Howdy Modi ) कार्यक्रम में पीएम मोदी ने नाम लिए बिना पाकिस्तान पर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग आतंकवाद को पालते हैं पूरी दुनिया उनको पहचान गई है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है।

इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका में 9/11 और मुंबई में 26/11 हमलों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि सब जानते हैं कि इन अतंकी हमलों के साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं। साथियों अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए।

#WATCH PM Modi: Bharat apne yahan jo kar raha hai us'se kuch aise logon ko bhi dikkat ho rahi hai, jinse khud apna desh sambhal nahi raha hai...Be it 9/11 in US or 26/11 in Mumbai, where are the conspirators found? Time has come for a decisive battle against terrorism... pic.twitter.com/rof9m9Jvfk

— ANI (@ANI) September 22, 2019

आतंक को पालने-पोसने वालों की पहचान उजागर

पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले पर बोलते हुए कहा कि भारत अपने यहां जो कर रहा है, उससे कुछ ऐसे लोगों को भी दिक्कत हो रही है, जिनसे खुद अपना देश नहीं संभल रहा है। इन लोगों ने भारत के प्रति नफरत को ही अपनी राजनीतिक का केंद्र बना लिया है। उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं जो अशांति चाहते हैं, आतंक के समर्थक हैं, आतंक को पालते पोसते हैं, उनकी पहचान सिर्फ आप ही नहीं पूरी दुनिया अच्छे से जानती है। 

राष्ट्रपति ट्रंप आतंकवाद के खिलाफ हमारे साथ

पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां पर जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में प्रेसिडेंट ट्रंप पूरी मजबूती के साथ खड़े हुए हैं। भारत बहुत कुछ करने के इरादे के साथ चल रहा है। हमने नए चुनौतियों को तय करने और उन्हें पूरा करने की ठान ली है। उन्‍होंने एक कविता पढ़ी- वो जो मुश्किलों का अंबार है... वही तो मेरे हौसलों की मीनार है...।

अनुच्‍छेद 370 को फेयरवेल दे दिया

आर्टिकल 370 को खत्म करने को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हमने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को फेयरवेल दे दिया। अनुच्‍छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास से और समान अधिकारों से वंचित रखा था। इस स्थिति का लाभ आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ाने वाली ताकतें उठा रही थी। भारत के संविधान जो अधिकार बाकी भारतीयों को दिए हैं, वही अधिकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को मिल गए हैं।

chat bot
आपका साथी