कैलिफोर्निया में प्रवासियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त, 13 की मौत, नौ घायल

मेक्सिको सीमा पर बाड़ के जरिए प्रवासियों को लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्रेलर और एक एसयूवी में टक्कर के कारण 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 9 प्रवासी घायल हैं। इसमें अधिकतर मेक्सिको के हैं और कुछ ग्वाटेमाला के।

By Monika MinalEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 02:29 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 02:29 PM (IST)
कैलिफोर्निया में प्रवासियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त, 13 की मौत, नौ घायल
कैलिफोर्निया में प्रवासियों से भरी लॉरी हुई दुर्घटनाग्रस्त

एल सेंट्रो, एपी। मेक्सिको बॉर्डर से अमेरिका में प्रवेश करने वाले प्रवासी अपनी जान बचाने और नई जिंदगी की उम्मीद में आए थे उन्हें क्या पता था कि आगे मौत उनका इंतजार कर रही है। दरअसल कैलिफोर्निया की इम्पीरियल वैली में 25 प्रवासियों को ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रेलर की टक्कर एक एसयूवी से हो गई और इसमें से 13 प्रवासियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 जख्मी हो गए।

हिंसा के डर से ग्वाटेमाला से आई युवती की भी मौत

घटना के वक्त वाहन में कुल 25 लोग सवार थे। ‘कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल’ (CHP) ने स्थानीय समयानुसार गुरुवार को बताया कि ये प्रवासी मैक्सिको से लगती सीमा पर बाड़ के एक हिस्से को काटकर बनाए गए रास्ते से कैलिफोर्निया में घुसे थे। हादसे में मारे गए लोगों में से 10 और घायलों में से 7 मेक्सिको के निवासी थे और एक 23 वर्षीय युवती ग्वाटेमाला निवासी थी जिसने हिंसा के कारण अपना घर छोड़ा था। यहां बेहतर जिंदगी की उम्मीद में आई थी। ग्वाटेमाला निवासी येसेनिया मगली मेलेंद्रेज कार्डोना ने अपने पिता से बताया था कि वह उनके पदचिन्हों का अनुसरण करना चाहती है और अमेरिका जाना चाहती है। दरअसल कार्डोना के पिता 15 साल पहले यहां आए थे। यह जानकारी गुरुवार को लॉस एंजेल्स टाइम्स ने दी। पिता मेयनर मेलेंद्रेज ने कहा, 'वह अपने सपनों को पूरा नहीं कर सकी। मैं उसे अब दोबारा नहीं देख सकूंगा।  

 ग्वाटेमाला सरकार ने दी जानकारी

ग्वाटेमाला सरकार ने गुरुवार को बताया कि हादसे में ग्वाटेमाला की 23 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सीएचपी ने बताया कि मंगलवार को हुए इस हादसे में ड्राइवर की भी मौत हो गई। मैक्सिको की सरकार ने कहा कि उसके 10 नागरिक मारे गए और ग्वाटेमाला सरकार ने उसका एक नागरिक के मारे जाने की जानकारी दी। लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने अभी मृतकों के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है।

chat bot
आपका साथी