Global Covid-19 cases: 3 करोड़ 30 लाख के करीब पहुंच चुका दुनिया में संक्रमण

Global Covid-19 cases जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी कोविड-19 के मद्देनजर पूरी दुनिया को मॉनिटर कर रहा है और दुनिया के प्रत्येक देश में हर दिन संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ इसके कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा जारी करता है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:37 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:37 AM (IST)
Global Covid-19 cases: 3 करोड़ 30 लाख के करीब पहुंच चुका दुनिया में संक्रमण
दुनिया में 3 करोड़ 30 लाख के करीब पहुंचने को है संक्रमण के मामले

वाशिंगटन, आइएएनएस। दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 30 लाख के करीब  चला गया है वहीं इस महामारी की चपेट में आने से मौतों का आंकड़ा लगभग 10 लाख हो गया है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार, सोमवार सुबह तक पूरी दुनिया में संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 29 लाख 77 हजार 5 सौ 56 है और मरने वालों की संख्या 9 लाख 96 हजार 6 सौ 74 हो गई है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने रिलीज किए गए अपने नवीनतम डाटा में बताया है कि दुनिया भर में सबसे बुरी तरह संक्रमित अमेरिका है और यहां कोविड-19 के कारण बदतर हालात हैं। यहां अब तक कुल संक्रमितों की संख्या  71 लाख 13 हजार 6 सौ 66 है और इसके कारण मरने वालों की संख्या 2 लाख 4 हजार 7 सौ 50 है। 

दूसरे नंबर पर भारत है जहां संक्रमण के मामले 59 लाख 92 हजार 5 सौ 32 हैं और यहां अब तक कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 94 हजार 5 सौ 3 हो गई है। इसके अलावा संक्रमण के मामले में अव्वल 15 देशों में ब्राजील (47,17,991), रूस (11,46,273), कोलंबिया (8,13, 056), Peru (800,142), मेक्सिको (7,30,317) , स्पेन (7,16,481), अर्जेंटीना (7,11,325), दक्षिण अफ्रीका (6,70,766), फ्रांस (5, 52,473), चिली (4,57,901), ईरान (4,46,448), ब्रिटेन (4,37,516), बांग्लादेश (3,59,148), इराक (3,49,450) और सऊदी अरब (333,193) के नाम शामिल हैं।

अभी संक्रमितों की मौत के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील का नाम है जहां अब तक 1,41,741 लोगों की मौत हो चुकी हैं। अभी संक्रमितों की मौत के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील का नाम है जहां अब तक 1,41,741 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा 10 हजार से अधिक लोगों की मौत मेक्सिको  (76,430), ब्रिटेन  (42,077), इटली (35,835), पेरु (32,142), फ्रांस (31,675), स्पेन (31,232), ईरान (25,589), कोलंबिया (25,488), रूस (20,239), दक्षिण अफ्रीका (16,398), अर्जेंटीना (15,749), चिली (12,641), इक्वाडोर (11,279) और इंडोनेशिया (10,386) में हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी