Global Covid-19 case: वैश्विक आंकड़ा 14 करोड़ के पार, अधिक खतरनाक है संक्रमण की ये लहर

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से दुनिया भर में दहशत है। इसके चपेट में आने से अब तक दुनिया भर के 14 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं मरने वालों का आंकड़ा 3017412 हो गया है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:07 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 12:16 PM (IST)
Global Covid-19 case: वैश्विक आंकड़ा 14 करोड़ के पार, अधिक खतरनाक है संक्रमण की ये लहर
अधिक खतरनाक है कोविड-19 संक्रमण की ये लहर

वाशिंगटन, आइएएनएस। दुनिया भर में घातक और जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब तक इस संक्रमण के चपेट में दुनिया भर के 14 करोड़ से अधिक लोग आ चुके हैं वहीं इसके कारण मरने वालों की संख्या 30 लाख से अधिक है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार,  सोमवार सुबह तक वैश्विक संक्रमितों का आंकड़ा 14,11,13,721 हो गया वहीं मरने वालों की संख्या 30,17,412 है। 

दुनिया में महामारी कोविड-19 ने विकराल रूप धारण कर लिया है और अभी तक वायरस के संक्रमण से 30.19 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14.14 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। दुनिया में सबसे बदतर हालात अमेरिका का है जहां अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 31,668,532 और मृतकों का आंकड़ा 567,217 है। संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है यहां अब तक  14,788,109 मामले दर्ज किए गए हैं। 20 लाख से अधिक मामलों में इन देशों के नाम हैं- ब्राजील (13,943,071), फ्रांस (5,350,520), रूस (4,649,044), ब्रिटेन (4,403,060), तुर्की (4,268,447), इटली (3,870,131), स्पेन (3,407,283), जर्मनी (3,155,522), अर्जेंटीना (2,694,014), पोलैंड (2,688,025), कोलंबिया (2,652,947), मेक्सिको (2,305,602) और इरान (2,237,089)।  

कोविड संक्रमण के कारण होने वाली मौतों में ब्राजील दूसरे नंबर पर है जहां अब तक 373,335 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। वहीं 50,000 से अधिक मौत के मामले इन देशों में हैं- मेक्सिको (212,339), भारत (177,150), ब्रिटेन (127,518), इटली (116,927), रूस (103,834), फ्रांस (100,892), जर्मनी (79,979), स्पेन (76,981), कोलंबिया (68,328), ईरान (66,732), पोलैंड (62,032), अर्जेंटीना (59,228), पेरु (56,797) व दक्षिण अफ्रीका (53,736)। 

कोविड-19 के पहली लहर के मुकाबले इस बार पूरी दुनिया जिस वायरस म्यूटेंट की चपेट में है वह मासूम बच्चों को अधिक संक्रमित कर रहा है। इसके कारण लत यह है कि अस्पतालों में सैकड़ों बच्चे भर्ती हैं, कई बच्चे वेंटिलेटर पर हैं। बच्चों के डॉक्टरों का भी कहना है कि इस बार कोरोना बच्चों के लिए भी खतरनाक हो गया है। इसलिए बच्चों को भी बड़ों की तरह कोविड बिहेवियर का पालन करना जरूरी हो गया है।

chat bot
आपका साथी