दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 20 लाख के पार, 9.35 करोड़ लोग संक्रमित

चीन के वुहन से पिछले साल जनवरी में आए घातक कोरोना वायरस से दुनिया में अब तक 9.35 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 20 लाख लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 3 लाख लोगों की मौत हुई है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 08:33 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 08:33 AM (IST)
दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 20 लाख के पार, 9.35 करोड़ लोग संक्रमित
दुनिया भर में कोरोना वायरस के 9 कोरड़ 35 लाख से अधिक मामले हैं।

मैरीलैंड [अमेरिका], एएनआइ। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा (Global coronavirus death toll) लगातार बढ़ता जा रहा है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार घातक कोरोनो वायरस की वजह से दुनिया भर में अबतक 2 मिलियन (20 लाख) से अधिक लोगों की मौत हो चुकि है। इसके अलावा पिछले साल जनवरी में चीन से आए वायरस से अबतक 9 कोरड़ 35 लाख 18 हजार 182 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, अब तक 20 लाख 2 हजार 468 लोग इस बीमारी के शिकार हो चुके हैं। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में सबसे उपर अमेरिका, ब्राजील और भारत हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 33 लाख 95 हजार 418 पहुंच गई है, जबकि 3 लाख 90 हजार 195 लोगों की अब तक जान गई है।

ब्राज़ील में कोरोना महामरी से कुल 2 लाख से अधिक लोगों की जान गई है। देश में कोरोना के कुल 83 लाख 24 हजार 294 लोग संक्रमित हैं। इसी तरह, रूस में कोरोना के अब तक 34 लाख 83 हजार 531 और और ब्रिटेन में 33 लाख 25 हजर 636 मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच, कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ वुहान पहुंचे हैं।

वहीं, में संक्रमण के मामले बढ़कर 1 करोड़ 5 लाख 27 हजार 683 हो गए हैं, जिसमें से 1 करोड़ से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 51 हजार 918 हो गई है।

बता दें कि भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

chat bot
आपका साथी