Coronavirus : दुनियाभर में चार करोड़ तीन लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

CSSE के मुताबिक दुनियाभर की अब तक 40333146 आबादी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुकी है जबकि 1117430 लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 02:36 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 02:36 PM (IST)
Coronavirus : दुनियाभर में चार करोड़ तीन लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
दुनियाभर में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 11 लाख के पार

वाशिंगटन, आइएएनएस। कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। हालांकि कई देशों में कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक विश्व में अभी तक चार करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं जबकि मौतों का आंकड़ा 11 लाख के पार पहुंच गया है।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फोर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के मुताबिक, दुनियाभर की अब तक 40,333,146 आबादी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुकी है जबकि 1,117,430 लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं। यहां अभी तक 8,210,849 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 220,095 हो गया है। वहीं दूसरे स्थान पर भारत है जहां संक्रमितों की संख्या 7,550,273 हो गई है और मौतों की संख्या 114,610 हो गई है। तीसरे नंबर पर ब्राजील है यहां अब तक 5,250,727 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि 154,176 मौतें हो चुकी हैं।

इसके बाद रूस में 1,406,667, अर्जेंटीना में 1,002,662, स्पेन में 974,449, कोलंबिया में 965,883, फ्रांस में 952,600, पेरू में 868,675, मेक्सिको में 854,926, यूके में 744,122, दक्षिण अफ्रीका में 705,254, ईरान में 534,631, चिली में 493,305), इराक में 430,678, इटली में 423,578 और बांग्लादेश में 390,206 मामले हैं। वहीं जिन देशों में 10,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं वो इस प्रकार है- मेक्सिको (86,338), यूके (43,816), इटली (36,616), स्पेन (33,992), पेरू (33,759), फ्रांस (33,647), ईरान (30,71212) हैं। ), कोलंबिया (29,102), अर्जेंटीना (26,716), रूस (24,205), दक्षिण अफ्रीका (18,492), चिली (13,676), इंडोनेशिया (12,617), इक्वाडोर (12,395), बेल्जियम (10,413) और इराक (10,317)।

chat bot
आपका साथी