फ्रांस में अप्रैल के बाद कोरोना के सर्वाधिक मरीज, कुल संख्‍या 197,921 के पार

फ्रांस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पिछले सप्‍ताह देश में कुल कोरोना रोगियों की तादाद 9330 के अधिक थी। देश में मरीजों की संख्‍या 197921 के पार जा चुकी है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 08:56 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 08:56 AM (IST)
फ्रांस में अप्रैल के बाद कोरोना के सर्वाधिक मरीज, कुल संख्‍या 197,921 के पार
फ्रांस में अप्रैल के बाद कोरोना के सर्वाधिक मरीज, कुल संख्‍या 197,921 के पार

पेरिस, एजेंसी। फ्रांस में कोरोना वायरस का प्रसार तेज हो गया है। फ्रांस सरकार ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 2,288 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। कोरोना रागियों के लिहाज से यह संख्‍या अप्रैल के बाद से सर्वाधिक है। फ्रांस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पिछले सप्‍ताह देश में कुल कोरोना रोगियों की तादाद 9,330 के अधिक थी। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्‍या 197,921 के पार जा चुकी है। 

फ्रांस ने कोरोना वारयरस की चेतावनी जारी की 

फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों के 21 समूहों की पहचान की गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने शुक्रवार को कोरोना वारयरस की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि एक बार फ‍िर से स्‍थितियां काफी जटिल हो रही हैं। मंत्रालय ने कहा कि पूरे क्षेत्र में वायरस का प्रसार तेज हो रहा है। चिंता की बात यह है कि इसकी चपेट में युवा वर्ग आ रहा है।

ढाई महीने में कोरोना रोगियों की संख्‍या में तेजी से इजाफा

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के खिलाफ हमें और अधिक सतर्क होने की जरूरत है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए जारी सभी प्रोटोकॉल का सम्‍मान करना चाहिए। मंत्रालय ने बताया कि फ्रांस में रोगियों की संख्‍या में गिरावट आई थी, लेकिन ढाई महीने में इसकी संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ है। यह चिंता जनक है। बता दें कि फ्रांस में अब तक कोरोना वायरस से 30,324 लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनियाभर में करोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 92 लाख के पार

वैश्विक स्तर पर कोरोन वायरस मामलों में हो रही बढ़ोतरी के साथ ही दुनियाभर में करोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 92 लाख के पार हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार वैश्विक कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 19.2 मिलियन से ऊपर पहुंच गई है, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 719,000 पहुंच गई है। शनिवार सुबह के अनुसार, कुल मामलों की संख्या 19,295,350 थी। कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका अभी भी अग्रणी राष्‍ट्र बना हुआ है। अमेरिका में  कोरोना रोगियों की संख्‍या 4,940,939 के पार है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 161,328 के पार पहुंच गई है।     

chat bot
आपका साथी