अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति वाल्टर मोंडले का 93 की उम्र में निधन

अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति वाल्टर मोंडले का सोमवार को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। एक्सियोस ने बताया कि उनके परिवार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। यूएस के दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:07 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:08 AM (IST)
अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति वाल्टर मोंडले का 93 की उम्र में निधन
अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति वाल्टर मोंडले का 93 साल की उम्र में निधन

वाशिंगटन, रॉयटर्स। अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति वाल्टर मोंडले का सोमवार को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। एक्सियोस ने बताया कि उनके परिवार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। अमेरिकी दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताया है। 

मोंडेल ने 1976 के राष्ट्रपति चुनाव  में डेमोक्रेटिक नामांकन के लिए दौड़ पर विचार किया, लेकिन वह दो साल के लिए एक अभियान बनाने के बाद 21 नवंबर 1974 को दौड़ से बाहर हो गए। जब वह बाहर निकले, तो उन्होंने बताया कि उन्हें लगा कि उनके पास राष्ट्रपति बनने की अत्यधिक इच्छा का अभाव है। 

1976 में, जिमी कार्टर ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता, जिसमें मोंडले उनके साथ चल रहे थे। मोंडेल ने 1977 से 1981 तक कार्टर के अधीन उपाध्यक्ष के रूप में काम किया। जनवरी 1981 में जल्द ही मोंडेल ने उपाध्यक्ष पद छोड़ दिया था।

chat bot
आपका साथी