पूर्व छात्रों ने आइआइटी बंबई को भेजा पांच करोड़ डालर का दान, शोध-अनुसंधान के कार्यों को तेजी से बढ़ाया जा सकेगा

इस संस्था के 19 जुलाई को 25 साल पूरे हुए हैं। इसी अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम में धनराशि को सौंपा गया। कार्यक्रम में सभी पूर्व छात्र उपस्थित रहे। इस धनराशि से आइआइटी बंबई में शोध-अनुसंधान के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 04:48 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 04:48 PM (IST)
पूर्व छात्रों ने आइआइटी बंबई को भेजा पांच करोड़ डालर का दान, शोध-अनुसंधान के कार्यों को तेजी से बढ़ाया जा सकेगा
आइआइटी बंबई को पांच करोड़ डालर का दान, शोध-अनुसंधान के कार्यों को तेजी से बढ़ाया जा सकेगा

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका में 25 साल पहले स्थापित की गई आईआईटी बंबई के पूर्व छात्रों की संस्था ने अपने पुराने संस्थान को 5 करोड़ डालर (करीब 370 करोड़ रुपये) का दान भेजा है। यह धनराशि अमेरिका की आइआइटी बंबई हेरिटेज फाउंडेशन (आइआइटीबीएचएफ) के 3300 सदस्यों से इकट्ठा की गई है। अमेरिका में रहने वाले सभी पूर्व छात्र इस संस्था के सदस्य हैं।

इस संस्था के 19 जुलाई को 25 साल पूरे हुए हैं। इसी अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम में धनराशि को सौंपा गया। कार्यक्रम में सभी पूर्व छात्र उपस्थित रहे। इस धनराशि से आइआइटी बंबई में शोध-अनुसंधान के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

आइआइटीबी हेरिटेज फाउंडेशन के अध्यक्ष डीसी अग्रवाल ने 25 साल पूरे होने पर संस्था के कार्यो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्यों यानी पूर्व छात्रों ने अमेरिका में आइआइटी बंबई को एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। संस्था ने आइआइटी बंबई में 575 स्कालरशिप दी हैं, जिनका पांच हजार छात्रों को लाभ मिला। इसके अलावा यहां के 25 सेंटर, स्कूल और प्रयोगशाला के निर्माण में मदद की है। आइआइटी बंबई के निदेशक सुभासिस चौधरी ने हेरिटेज फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की।

chat bot
आपका साथी