अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी, 13 घायलों में दो की हालत गंभीर, तत्काल कार्रवाई से किसी की नहीं हुई मौत

आस्टिन पुलिस प्रमुख जोसेफ चाकोन ने कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि गोलीबारी में किसी की मौत नहीं हुई है। जिस इलाके में यह वारदात हुई वह भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है और वहां कई बार व रेस्त्रां मौजूद हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 01:11 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 01:11 AM (IST)
अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी, 13 घायलों में दो की हालत गंभीर, तत्काल कार्रवाई से किसी की नहीं हुई मौत
आस्टिन पुलिस प्रमुख चाकोन ने कहा- गोलीबारी में किसी की मौत नहीं।

ह्यूस्टन, प्रेट्र। अमेरिका के टेक्सास स्थित आस्टिन शहर में शनिवार को हुई गोलीबारी में 13 लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने कहा- गोलीबारी करने वालों का पूरा ब्योरा नहीं मिला

पुलिस ने बताया कि वारदात की पहली काल सुबह 1:24 पर आई थी। इसके बाद गली की तुरंत बैरिकेडिंग कर दी गई, ताकि वाहनों व भीड़ को रोका जा सके। गोलीबारी करने वाले के बारे में अभी ब्योरा नहीं मिल पाया है। यह भी पता नहीं है कि उनकी संख्या कितनी थी।

गवर्नर ग्रेग अबोट ने कहा- गोलीबारी में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

गवर्नर ग्रेग अबोट ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टेक्सास का जन सुरक्षा विभाग आस्टिन पुलिस के साथ मामले की जांच कर रहा है।

आस्टिन पुलिस प्रमुख चाकोन ने कहा- गोलीबारी में किसी की मौत नहीं

आस्टिन पुलिस प्रमुख जोसेफ चाकोन ने कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि गोलीबारी में किसी की मौत नहीं हुई है। जिस इलाके में यह वारदात हुई वह भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है और वहां कई बार व रेस्त्रां मौजूद हैं।

चाकोन ने कहा- घायलों की जिंदगी बचाने के लिए तत्काल उपाय किए

उन्होंने कहा, 'हमारे अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की। घायलों की जिंदगी बचाने के लिए तत्काल उपाय किए गए।'

chat bot
आपका साथी