अमेरिकन कोर्ट ने लगाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर रोक

संघीय अदालत ने राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लिए शरणार्थियों संबंधी एक फैसले पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 01:53 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:53 PM (IST)
अमेरिकन कोर्ट ने लगाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर रोक
अमेरिकन कोर्ट ने लगाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर रोक
ह्यूस्टन, एजेंसी। संघीय अदालत ने राष्ट्रपति ट्रंप के लिए एक फैसले पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है। बता दें कि ट्रंप ने दक्षिणी सीमा को अवैध रूप से पार कर आने वाले प्रवासियों को शरण देने से मना कर दिया है। जिसके बाद ट्रंप के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी गई। सैन फ्रांसिस्को में हुई सुनवाई के बाद जज जॉन एस. टीगर ने फिलहाल, ट्रंप सरकार के इस फैसले पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है।

 

कोर्ट में ट्रंप के इस फैसले को अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन और सेंटर फॉर कॉन्स्टीट्यूशनल राइट्स ने चुनौती दी है। ट्रंप सरकार ने गत 9 नवंबर को आदेश जारी किए थे कि जो कोई भी शरणार्थी दक्षिणी बॉर्डर पार कर आता है, वह शरण का हकदार नहीं होगा। 

chat bot
आपका साथी