जनरल ऑस्टरमैन ने कहा- समुद्र में प्रशिक्षण के दौरान डूबे सभी नौ अमेरिकी नौसैनिक मृत घोषित

सैन क्लिमेंट द्वीप से लौट रहा एक मरीन क्राफ्ट दुर्घटना का शिकार हो गया। उसमें सवार सभी नौ प्रशिक्षु भी गहरे पानी में डूब गए थे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:18 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:18 PM (IST)
जनरल ऑस्टरमैन ने कहा- समुद्र में प्रशिक्षण के दौरान डूबे सभी नौ अमेरिकी नौसैनिक मृत घोषित
जनरल ऑस्टरमैन ने कहा- समुद्र में प्रशिक्षण के दौरान डूबे सभी नौ अमेरिकी नौसैनिक मृत घोषित

सैन डिएगो, एपी। कैलिफोर्निया के तट से दूर समुद्र में प्रशिक्षण के दौरान अमेरिकी नौसेना के जो नौ युवा प्रशिक्षु डूब गए थे, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। तीन दिनों की अथक कोशिशों के बावजूद इनका कुछ पता चल पाया था।

मरीन क्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने से नौसेना के सभी प्रशिक्षु गहरे पानी में डूब गए थे

अमेरिकी नौसेना के लेफ्टिनेंट जनरल जोसेफ ऑस्टरमैन ने बताया कि गुरुवार को सैन क्लिमेंट द्वीप से लौट रहा एक मरीन क्राफ्ट दुर्घटना का शिकार हो गया। उसमें सवार सभी नौ प्रशिक्षु भी गहरे पानी में डूब गए। इनकी तलाश में हेलीकॉप्टर और नौकाएं तक लगाई गईं, लेकिन सिर्फ एक प्रशिक्षु का ही शव मिल पाया।

मरीन क्राफ्ट का इस्तेमाल समुद्र में युद्धपोत के इर्द-गिर्द निगरानी व सैन्य कार्रवाई में किया जाता है

सभी प्रशिक्षु नौसेना के कैंप पेंडलटन यूनिट से जुड़े थे। इस दुर्घटनाग्रस्त क्राफ्ट को एएवी या एमट्रैक भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल समुद्र में युद्धपोत के इर्द-गिर्द निगरानी के अलावा सैन्य कार्रवाई में भी किया जाता है।

chat bot
आपका साथी