ट्रंप और एबी ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण पर की बात

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए एबी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 04:12 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 05:13 PM (IST)
ट्रंप और एबी ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण पर की बात
ट्रंप और एबी ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण पर की बात

न्यूयॉर्क, आइएएनएस। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने रविवार को यहां कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने पर चर्चा की। इस दौरान दोनों नेताओं ने इस मसले पर सहयोग जारी रखने पर सहमति जताई। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए एबी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं।

एबी के साथ बैठक से पहले ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, 'पीएम एबी डिनर के लिए ट्रंप टावर आने वाले हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात है कि उन्होंने हाल में जापान में बड़ी जीत दर्ज की है। अमेरिकी जनता की तरफ से मैं उन्हें बधाई दूंगा।'

इस बैठक के बाद जापान के सरकारी चैनल एनएचके में एबी के हवाले से कहा गया, 'कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण और इस संबंध में सहयोग जारी रखने को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापार पर भी रचनात्मक बात हुई।'

एबी ने इसके साथ ही कहा कि ट्रंप के साथ डिनर पर चर्चा तय समय से ज्यादा देर तक चली। खुले माहौल में हमने बेझिझक अपनी बात रखी।

chat bot
आपका साथी