हैरिस पर ट्रंप का तंज बोले मेरे पास ज्यादा भारतीयों का समर्थन, बिडेन को सुस्त कह कर चिढ़ाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति प्रत्याशी जो बिडेन और उपराष्ट्रपति प्रत्याशी कमला हैरिस पर लगातार हमला कर रहे हैं।

By Vinay TiwariEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 05:04 PM (IST)
हैरिस पर ट्रंप का तंज बोले मेरे पास ज्यादा भारतीयों का समर्थन, बिडेन को सुस्त कह कर चिढ़ाया
हैरिस पर ट्रंप का तंज बोले मेरे पास ज्यादा भारतीयों का समर्थन, बिडेन को सुस्त कह कर चिढ़ाया

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति प्रत्याशी जो बिडेन और उपराष्ट्रपति प्रत्याशी कमला हैरिस पर लगातार हमला कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर तंज कसते हुए कहा, 'मेरे पास हैरिस से ज्यादा भारतीयों का समर्थन है।' वर्तमान में कैलिफोर्निया से सीनेटर हैरिस के पिता जमैका से हैं, जबकि मां भारतीय हैं। वहीं, ट्रंप ने बिडेन को सुस्त कह कर चिढ़ाया।

न्यूयॉर्क पुलिस बेनेवोल्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा कि बिडेन के राज में कोई सुरक्षित नहीं रह पाएगा। अगर बिडेन राष्ट्रपति बन गए तो हर एक पुलिस विभाग को चकमा देने के लिए एक कानून पास कर देंगे। शायद कमला भी ऐसा ही करेंगी। वह भारतीय पृष्ठभूमि से हैं, लेकिन मेरे साथ उनसे ज्यादा भारतीय हैं। ट्रंप ने मजाकिया लहजे में श्रोताओं से पूछा कि जो बिडेन को क्या कहना ठीक रहेगा-स्लीपी (नींद में रहने वाला) या स्लो (सुस्त)। यह सुनकर ट्रंप समर्थकों ने ठहाका लगाया।

भारतीयों को लुभाने में जुटे

ट्रंप भारतीय-अमेरिकियों, सिखों, मुसलमानों और अन्य दक्षिण एशियाई समुदायों को लुभाने में नए सिरे से जुट गए हैं। इसके लिए चार नए संगठन बनाए गए हैं। लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बनने की कोशिश में जुटे ट्रंप को 77 साल के बिडेन कड़ी चुनौती दे रहे हैं।

तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में 13 लाख भारतीयों के मतदान करने की उम्मीद है। इनमें से करीब दो लाख मतदाता पेंसिल्वेनिया और 1,25,000 मिसिगन में रहते हैं। ट्रंप को इन दोनों राज्यों में कांटे की लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार को ट्रंप कैंपेन ने एक बयान में चार नए संगठनों के नाम बताए। ये हैं-इंडियन वॉयसेज फॉर ट्रंप, हिंदू वॉयसेज फॉर ट्रंप, सिख्स फॉर ट्रंप और मुस्लिम वॉयसेज फॉर ट्रंप। बयान के मुताबिक ये संगठन देशभर में बिडेन और हैरिस के समाजवादी एजेंडे के खिलाफ अपने समुदाय के लोगों को एकजुट कर अगले चार साल के लिए समृद्धि और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

इसी हफ्ते बिडेन ने भारतीय समुदाय और अश्वेत मतदाताओं को रिझाने के लिए हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी घोषित किया है। ट्रंप कैंपेन के चारों नए संगठन उन समूहों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी के मूल्यों (स्वतंत्रता, लोकतंत्र और अमेरिकी सपना) का पुरजोर समर्थन करते हैं। 

chat bot
आपका साथी