कोरोना पर ट्रंप और स्वास्थ्य सलाहकारों के बीच मतभेद, कभी भी खराब हो सकते हैं हालात

स्वास्थ्य एवं मानव सेवा के सहायक सचिव एडमिरल ब्रेट गिरोयर ने अपने कई साक्षात्कार में चेतावनी दी है कि देश की स्थिति कभी भी करवट ले सकती है। मास्क लगाकर और हाथ धोकर वायरस के प्रसार को नियंत्रित किया जा सकता है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:16 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:16 AM (IST)
कोरोना पर ट्रंप और स्वास्थ्य सलाहकारों के बीच मतभेद, कभी भी खराब हो सकते हैं हालात
तीन नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं।

वाशिंगटन, एपी। अमेरिकी में 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। लगातार बढ़ रहे मामलों से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सरकार के उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच दरार खुलकर सामने आ गई है।

ट्रंप, जहां परिस्थितियों के सामान्य होने की वकालत कर रहे हैं वहीं, स्वास्थ्य अधिकारी लगातार जनता को संक्रमण के प्रति सचेत रहने के लिए कह रहे हैं। लोक स्वास्थ्य पर आए संकट के समय अमूमन ऐसा देखने को नहीं मिलता और अकसर नेता, स्वास्थ्य विशेषज्ञों के सुझावों को जनता को समझाते हुए दिखाई पड़ते हैं।

ट्रस्ट फॉर अमेरिका हेल्थ नामक संगठन के अध्यक्ष जॉन ऑयरबाक का कहना है कि राष्ट्रपति और उनके स्वास्थ्य अधिकारियों एक साथ विपरीत संदेश दिया जाना बेहद असामान्य बात है। वाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मेडोज ने पिछले रविवार को कहा था कि हम महामारी को नियंत्रित करने नहीं जा रहे हैं। इसके बाद से राष्ट्रपति और स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच खाई और गहराती जा रही है।

स्वास्थ्य एवं मानव सेवा के सहायक सचिव एडमिरल ब्रेट गिरोयर ने अपने कई साक्षात्कार में चेताया है कि देश की स्थिति कभी भी करवट ले सकती है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका के लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर, मास्क लगाकर और हाथ धोकर वायरस के प्रसार को नियंत्रित कर सकते हैं।

वाइट हाउस में कोरोना वायरस महामारी के लिए सलाहकार के तौर पर नियुक्त डॉ डेबोराह बर्क्स ने जागरूकता फैलाने के लिए राज्यों की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने नार्थ डकोटा के बिस्मार्क में कहा कि मास्क लगाने के प्रति इतनी लापरवाही उन्होंने कहीं और नहीं देखी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि आप नहीं जानते हैं कि कौन संक्रमित है और आपको यह भी नहीं पता कि आप भी संक्रमित हो सकते हैं।

chat bot
आपका साथी