डोनाल्ड ट्रंप-किम जोंग उन की दूसरी शिखर बैठक के लिए अधिकारियों की बातचीत शुरू

मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच दूसरी शिखर वार्ता को मूर्त रूप देने के इरादे से दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों की बातचीत शुरू हो गई है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 01:19 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 01:19 AM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप-किम जोंग उन की दूसरी शिखर बैठक के लिए अधिकारियों की बातचीत शुरू
डोनाल्ड ट्रंप-किम जोंग उन की दूसरी शिखर बैठक के लिए अधिकारियों की बातचीत शुरू

वाशिंगटन, एपी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच दूसरी शिखर वार्ता को मूर्त रूप देने के इरादे से दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों की बातचीत शुरू हो गई है। उत्तर कोरिया को न्यूक्लियर कार्यक्रम छोड़ने के लिए तैयार करने की कोशिशों में अमेरिका जुटा है। ट्रंप और किम की पहली ऐतिहासिक शिखर वार्ता पिछले साल जून में सिंगापुर में हुई थी।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और उत्तर कोरिया के पूर्व खुफिया प्रमुख किम योंग चोल के बीच यहां एक होटल में बातचीत हुई। उत्त कोरिया के साथ बातचीत के लिए अमेरिका के विशेष दूत स्टीव बीगन भी बैठक में शामिल थे। पोम्पियो और किम बाद में व्हाइट हाउस भी जाने वाले थे, जहां ट्रंप से उनकी मुलाकात तय थी।

ट्रंप इस साल के शुरू में किम के साथ दूसरी शिखर वार्ता को लेकर कई बार बात कर चुके हैं। हालांकि, पहली बातचीत के बाद उत्तरी कोरिया के परमाणु कार्यक्रम में कोई खास कमी देखने को अभी तक नहीं मिली है। उत्तर कोरिया द्वारा न्यूक्लियर कार्यक्रम को जारी रखने की कई खबरें मिलती रही हैं।

chat bot
आपका साथी