अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ साजिश! व्हाइट हाउस के पते पर आया जहर वाला लिफाफा

रिसिन इतना जहरीला होता है कि मानव शरीर में पहुंचने के 36 से 72 घंटे के अंदर मौत हो सकती है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 03:24 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 03:24 PM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ साजिश! व्हाइट हाउस के पते पर आया जहर वाला लिफाफा
अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ साजिश! व्हाइट हाउस के पते पर आया जहर वाला लिफाफा

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की गहमागहमी के बीच संघीय अधिकारियों ने व्हाइट हाउस के पते पर आए एक लिफाफे में रिसिन नामक जहर होने का पता लगाया है। शुरआती जांच में इसकी पुष्टि हो गई है। रिसिन प्राकृतिक रूप से अरंडी के बीज में पाया जाने वाला विषषैला पदार्थ है।  यह लिफाफा उस सरकारी प्रतिष्ठान में पक़़डा गया, जो व्हाइट हाउस और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पते पर आने वाली डाक सामग्री की बारीकी से जांच करता है। छंटनी के बाद ही इन्हें व्हाइट हाउस भेजा जाता है। जांच के दौरान इस लिफाफे पर शक हुआ था।

कनाडा से भेजे जाने का शक

संघीय जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह लिफाफा कहां से आया और किसने भेजा। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ([एफबीआइ)] और यूएस सीक्रेट सर्विस के अधिकारी यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या अमेरिकी डाक सेवा के जरिये कुछ और लोगों को भी ऐसे लिफाफे भेजे गए हैं? एक अधिकारी के मुताबिक, जांचकर्ताओं का मानना है कि यह लिफाफा कनाडा से भेजा गया था। कनाडा पुलिस इसकी जांच में एफबीआइ की मदद कर रही है।

पहले भी ऐसी घटनाएं

अमेरिका में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। 2018 में राष्ट्रपति और कुछ शीषर्ष अधिकारियों को भी ऐसे ही लिफाफे भेजे गए थे। इस मामले में नौसेना के पूर्व कर्मी विलियम सिल्डे एलीन को गिरफ्तार किया गया था। उसने जुर्म कुबूल कर लिया था। ये लिफाफे पहले ही पक़़ड में आ गए थे, इसलिए इनसे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा और कुछ अधिकारियों को भी रिसिन वाले लिफाफे भेजे गए थे। इस मामले में मिसीसिपी के एक शख्स को 25 साल की सजा सुनाई गई थी।

जानलेवा है रिसिन

रिसिन इतना जहरीला होता है कि मानव शरीर में पहुंच जाए तो जानलेवा हो सकता है। इससे उल्टी, अंदरूनी रक्तस्राव और आखिरकार प्रमुख अंग काम करना बंद कर देते हैं। इसकी कोई दवा भी नहीं है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल प्रिवेंशन के मुताबिक, इससे 36 से 72 घंटे के अंदर मौत हो सकती है। यह इस पर निर्भर करता है कि रिसिन कितनी मात्रा में इस्तेमाल की गई है।

chat bot
आपका साथी