रोजाना माउथवॉश से इंसानों में निष्क्रिय हो सकता है कोरोना वायरस, शोध में किया गया दावा

मेडिकल वायरोलॉजी के जर्नल में प्रकाशित परिणामों में यह बात सामने आई है। शोध के मुताबिक कुछ ओरल एंटीसेप्टिक्स और माउथवॉश संक्रमण के बाद मुंह में वायरस की मात्रा को कम करने के लिए उपयोगी हो सकते हैं।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 01:17 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 01:24 PM (IST)
रोजाना माउथवॉश से इंसानों में निष्क्रिय हो सकता है कोरोना वायरस, शोध में किया गया दावा
कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने में मिलेगी मदद।

न्यूयॉर्क, आइएएनएस। कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा शोध सामने आया है। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वैज्ञानिकों ने पाया है कि कुछ ओरल एंटीसेप्टिक्स और माउथवॉश से इंसानों में कोरोना वायरस को निष्क्रिय करमे की क्षमता हो सकती है। मेडिकल वायरोलॉजी के जर्नल में प्रकाशित परिणामों में यह बात सामने आई है। शोध के मुताबिक, कुछ ओरल एंटीसेप्टिक्स और माउथवॉश संक्रमण के बाद मुंह में वायरस की मात्रा को कम करने के लिए उपयोगी हो सकते हैं और कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने में मदद कर सकते हैं।

अमेरिका के पेन स्टेट यूनिवर्सिटी के अध्ययन शोधकर्ता क्रेग मेयर्स ने कहा है कि जब हम एक वैक्सीन के विकसित होने का इंतजार करते हैं, तो कोरोना के प्रसार को कम करने के तरीकों की जरूरत होती है। जिन उत्पादों का हमने परीक्षण किया है, वे आसानी से उपलब्ध हैं और अक्सर लोगों के दैनिक दिनचर्या का हिस्सा हैं। अध्ययन के दौरान वैज्ञानिकों की टीम ने इंसानों में कोरोना वायरस जो कि SARS-CoV-2 की संरचना के समान हैं, उसको निष्क्रिय करने के लिए एक प्रयोग किया। इस प्रयोग में एक प्रयोगशाला सेटिंग में कई ओरल और नासॉफिरिन्जियल माउथवॉश का परीक्षण किया।

इस शोध में मूल्यांकन किए गए उत्पादों में बेबी शैम्पू. पेरोक्साइड गले-मुंह की सफाई करने वाले और माउथवॉश का एक परसेंट सॉल्यूशन शामिल किया गया। शोधकर्ताओं ने पाया कि कई नेजल और ओरल रिजेंस में इंसानी कोरोना वायरस को बेअसर करने की एक मजबूत क्षमता थी, जो बताता है कि इन उत्पादों में उन लोगों द्वारा फैले वायरस की मात्रा को कम करने की क्षमता हो सकती है जो कोरोना पॉजिटिव हैं।

उन्होंने नाक और मुंह गुहाओं में वायरस की उपस्थिति को देखने के लिए माउथवॉश के साथ एक परीक्षण का उपयोग किया। उन्होंने इंसानी  कोरोना वायरस का एक स्ट्रेन युक्त इलाज किया, जो कि SARS-CoV-2 के लिए आसानी से उपलब्ध और आनुवंशिक रूप से समान विकल्प के रूप में कार्य करता है, जिसमें बेबी शैम्पू समाधान, विभिन्न पेरोक्साइड एंटीसेप्टिक रिन्स और माउथवॉश के विभिन्न ब्रांड हैं।

chat bot
आपका साथी