COVID World News : दुनियाभर में अब तक कोरोना के 23 करोड़ से अधिक मामले, 47 लाख से ज्यादा की मौत

अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है यहां अब तक 42539373 केस और 681111 मौतें दर्ज की गई हैं। सीएसएसइ के अनुसार संक्रमण के मामलों में भारत 33531498 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:02 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:02 AM (IST)
COVID World News : दुनियाभर में अब तक कोरोना के 23 करोड़ से अधिक मामले, 47 लाख से ज्यादा की मौत
अमेरिका दुनियाभर में सबसे प्रभावित देश (फोटो : दैनिक जागरण)

वाशिंगटन, आइएएनएस। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 23 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है और मौतों का आंकड़ा 47 लाख तक पहुंच गया है। जान्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमशः 230,019,651, 4,717,728 और 5,988,492,186 हो गई है।

अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है यहां अब तक 42,539,373 केस और 6,81,111 मौतें दर्ज की गई हैं। सीएसएसइ के अनुसार, संक्रमण के मामलों में भारत 33,531,498 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,283,567), यूके (7,565,554), रूस (7,227,549), फ्रांस (7,061,323) तुर्की (6,932,423), ईरान (5,477,229), अर्जेंटीना (5,245,265), कोलंबिया (4,945,203), स्पेन (4,940,824), इटली (4,645,853), इंडोनेशिया (4,198,678), जर्मनी (4,173,357) और मेक्सिको (3,585,565) हैं।

सीएसएसइ के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के कारण एक लाख से अधिक की मौतों वाले देशों में ब्राजील (592,316), भारत (445,768), मैक्सिको 272,580), पेरू (199,060), रूस (197,032), इंडोनेशिया (140,954), यूके (135,959), इटली (130,488), कोलंबिया (126,006), ईरान (118,191), फ्रांस (116,981) और अर्जेंटीना (114,684) हैं।

भारत में अब तक 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा केस

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 31 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 31 हजार 923 मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान कोरोना के कारण 282 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 31 हजार 990 रिकवरी हुई हैं। ताजा आंकड़ों के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,28,15,731 तक पहुंच गई है, जिसमें से 4,46,050 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 3,01,604 सक्रिय मामले हैं। यह 187 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले हैं।

यह भी पढ़ें : जी-20 बैठक में बोले एस. जयशंकर, आतंकवाद के लिए ना हो अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल

यह भी पढ़ें : पेगासस मामला : जांच के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट कमेटी का गठन करेगा सुप्रीम कोर्ट

chat bot
आपका साथी