Coronavirus World Update : दुनिया में पहले से दोगुनी हुई कोरोना की रफ्तार, डब्ल्यूएचओ ने कही यह बात

वैश्विक स्तर पर कोरोना के बढ़ते नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। दुनिया में जिस दर से नए मामले बढ़ रह हैं वह चिंताजनक है। पिछले दो माह के दौरान नए मामलों की साप्ताहिक वृद्धि दर तकरीबन दोगुनी हो गई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:08 AM (IST)
Coronavirus World Update : दुनिया में पहले से दोगुनी हुई कोरोना की रफ्तार, डब्ल्यूएचओ ने कही यह बात
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोरोना के बढ़ते नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं।

जेनेवा, एजेंसियां। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोरोना के बढ़ते नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। दुनिया में जिस दर से नए मामले बढ़ रह हैं, वह चिंताजनक है। पिछले दो माह के दौरान नए मामलों की साप्ताहिक वृद्धि दर तकरीबन दोगुनी हो गई है। गत हफ्ते विश्व में 45 लाख से ज्यादा नए मामले पाए गए थे। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि संक्रमण की दर उच्चतम होती जा रही है।

संक्रमण में तेज वृद्धि

महामारी में अभी तक यह दर देखी नहीं जा रही थी। उन्होंने पापुआ न्यू गिनी का उदाहरण देते हुए कहा कि अभी तक जिन देशों में कोरोना का प्रकोप कम था, उन जगहों पर भी संक्रमण में तेज वृद्धि हो रही है। पापुआ न्यू गिनी में इस साल की शुरुआत तक 900 से भी कम संक्रमित मिले थे और महज नौ पीड़ितों की मौत हुई थी, लेकिन अब इस देश में पीड़ितों की संख्या नौ हजार के पार पहुंच गई है।

यूरोप में भी कोरोना का कहर

इधर, यूरोप में भी कोरोना का कहर जारी है। यहां मरने वालों का आंकड़ा दस लाख के पार हो गया है। फ्रांस में मरने वालों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है, जबकि ब्रिटेन में नए मामलों में गिरावट आ रही है। यहां बीते 24 घंटे के दौरान 2,672 नए मामले पाए गए। इस देश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गत जनवरी में लॉकडाउन लगा दिया गया था।

सर्वाधिक प्रभावित देश

देश-संक्रमित-मौत

अमेरिका 3,22,26,766 5,79,008

ब्राजील 1,37,58,093 3,65,954

फ्रांस 51,87,879 1,00,073

रूस 46,84,148 1,04,795

ब्रिटेन 43,80,976 127,191

एक नजर इन देशों पर

जर्मनी : देशभर में फिर संक्रमण बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में करीब 30 हजार नए मामले पाए गए। इससे पीड़ितों की संख्या करीब 31 लाख हो गई है।

थाईलैंड : देश में लगातार पांचवें दिन रिकॉर्ड 1,582 नए संक्रमित पाए गए। मरीजों के इलाज के लिए कुछ होटलों का भी उपयोग किया जा रहा है।

अर्जेटीना : बीते 24 घंटे में 25 हजार नए केस मिलने से पीडि़तों की संख्या 26 लाख 29 हजार से ज्यादा हो गई। करीब 59 हजार पीड़ितों की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी