कोरोना की मार, अमेरिका में दो हजार से ज्‍यादा मौतें, रूस में 822, ब्राजील में 699 और मैक्सिको में 564 की गई जान

दुनिया के कई मुल्‍कों में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों पर अभी भी लगाम नहीं लग पाई है। अमेरिका रूस और ब्राजील में अभी भी महामारी से बड़ी संख्‍या में लोगों की मौत हो रही हैं। अमेरिका अभी भी दुनिया का सबसे प्रभावित मुल्‍क बना हुआ है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 04:37 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 12:20 AM (IST)
कोरोना की मार, अमेरिका में दो हजार से ज्‍यादा मौतें, रूस में 822, ब्राजील में 699 और मैक्सिको में 564 की गई जान
दुनिया के कई मुल्‍कों में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों पर अभी भी लगाम नहीं लग पाई है।

वाशिंगटन, एजेंसियां। दुनिया के कई मुल्‍कों में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों पर अभी भी लगाम नहीं लग पाई है। अमेरिका, रूस और ब्राजील में अभी भी महामारी से बड़ी संख्‍या में लोगों की मौत हो रही हैं। अमेरिका अभी भी दुनिया का सबसे प्रभावित मुल्‍क बना हुआ है। जान्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में संक्रमितों की संख्‍या 23.11 करोड़ को पार कर चुकी है जबकि महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 60.4 लाख हो गया है। आइए जानें दुनिया में महामारी की मार से जूझ रहे मुल्‍कों का हाल...

अमेरिका में रोजाना दो हजार मौतें

समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों 42,852,711 और सर्वाधिक 687,078 मौतों के साथ अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। अमेरिकी अखबार 'द न्‍यूयार्क टाइम्‍स' की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में प्रतिदिन औसतन 2,000 मौतें हो रही हैं। संक्रमण के अधिकांश मामलों में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट पाया जा रहा है। शुक्रवार को अमेरिका में मौतों का सात दिनों का औसत आंकड़ा 2,062 तक पहुंच गया। अमेरिका में शुक्रवार को औसतन 1,23,074 मामले दर्ज किए गए।

रूस में 822 लोगों की मौत

रूस में भी कमोबेश ब्राजील जैसे ही हालात हैं। रूस में दैनिक मामलों में कमी के बावजूद बड़ी संख्‍या में लोगों की मौत हो रही है। रूस में बीते 24 घंटे में 22,041 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 822 लोगों की महामारी से मौत हो गई। रूस में कोरोना संक्रमण के अब तक 7,398,415 मामले सामने आए हैं जबकि 203,095 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्राजील में 699 की गई जान

ब्राजील महामारी से होने वाली मौतों के मामले में अभी भी दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित मुल्‍क बना हुआ है। ब्राजील में दैनिक संक्रमण के मामलों भले ही गिरावट दर्ज की जा रही हो लेकिन अभी भी बड़ी संख्‍या में महामारी से लोगों की मौत हो रही है। ब्राजील में बीते 24 घंटे में 19,438 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 699 लोगों की मौत हो गई। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार महामारी शुरू होने के बाद से ब्राजील में 21,327,616 मामले दर्ज किए हैं जबकि मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 5,93,663 हो गई है। 

मैक्सिको में 564, ईरान में 284 और ब्रिटेन में 180 की मौत

मैक्सिको में कोरोना संक्रमण के 10,139 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन में महामारी से 564 लोगों की मौत हो गई। मैक्सिको में अब तक 3,619,115 मामले सामने आए हैं जबकि 274,703 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ईरान में बीते 24 घंटे में 15,294 नए मामले सामने आए हैं जबकि 284 लोगों की महामारी से मौत हो गई है। इन आंकड़ों के साथ ही ईरान में संक्रमितों की संख्‍या 5,508,885 हो गई है जबकि 118,792 लोग महामारी से जान गंवा चुके हैं। वहीं ब्रिटेन में एक दिन में 35,623 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि 180 लोगों की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी