Coronavirus Update: पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़े... अमेरिका की हालत सबसे खराब

सीएसएसइ के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश है जहां पर कोरोना के कुल केस 33553967 है तो वहीं मरनेवालों की संख्या 602086 हो गई है। दूसरे स्थान पर भारत है जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले 29935221 है

By TilakrajEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:05 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:05 AM (IST)
Coronavirus Update: पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़े... अमेरिका की हालत सबसे खराब
कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है

नई दिल्‍ली, आइएएनएस। वैश्विक महामारी कोविड-19 के नए मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस बीमारी से भारत ही नहीं पूरा विश्व चिंतित है। हर रोज नए केस नए आंकड़े बनाते जा रहे हैं। आज के आंकड़ों की बात की जाए, तो विश्वभर में कोविड-19 के 178.6 मिलियन मामले है, जबकि संक्रमण के कारण मरनेवालों की संख्या 3.87 मिलियन हो गई है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग ने साझा किए है।

सीएसएसइ के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां पर कोरोना के कुल केस 33,553,967 है, तो वहीं मरनेवालों की संख्या 602,086 हो गई है। दूसरे स्थान पर भारत है, जहां पर कोरोना संक्रमण के मामले 29,935,221 है और मरने वालों की संख्या 3,88,135 हो गई है।

30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य देश- ब्राजील 17,927,928, फ्रांस 5,819,575, तुर्की 5,375,593, रूस 5,272,328, यूके 4,656,535, अर्जेंटीना 4,277,395, इटली 4,253,460, कोलंबिया, 968,405, स्पेन 3,764,651, जर्मनी 3,730,619 और ईरान 3,105,620 हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है, ब्राजील में 501,825 लोगों की मौत हो चुकी है। मैक्सिको में 231,187, यूके में 128,245, इटली में 127,291, रूस में 127,641 और फ्रांस में 110,940 लोगों की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी