Corona Updates: फ्लू के इलाज की नई थेरेपी कोरोना वायरस से लड़ने में कर सकती है मदद

कोरोना को काबू करने के लिए विज्ञानी लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में अब विज्ञानियों ने इन्फ्लूएंजा वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एक नई थेरेपी विकसित की है जो एचआइवी और कोरोना समेत कई अन्य संक्रमणों को रोकने में प्रभावी साबित हो सकती है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:51 PM (IST)
Corona Updates: फ्लू के इलाज की नई थेरेपी कोरोना वायरस से लड़ने में कर सकती है मदद
इन्फ्लूएंजा वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एक नई थेरेपी विकसित की

न्यूयॉर्क, आइएएनएस। कोरोना को काबू करने के लिए विज्ञानी लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में अब विज्ञानियों ने इन्फ्लूएंजा वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एक नई थेरेपी विकसित की है जो एचआइवी और कोरोना समेत कई अन्य संक्रमणों को रोकने में प्रभावी साबित हो सकती है। विज्ञानियों का कहना है कि हर साल अमेरिका में औसतन 20 लाख से अधिक लोग फ्लू के चलते अस्पताल में भर्ती होते हैं। इनमें से 30 से 80 हजार लोगों की मौत हो जाती है।जर्नल नेचर कम्यूनिकेशंस में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, शोधकर्ताओं ने वायरस के संक्रमण के खिलाफ टारगेटेड (लक्षित) थेरेपी का उपयोग किया। 

जर्नल नेचर कम्यूनिकेशंस में किया गया है शोध का प्रकाशन

शोध के लेखक अमेरिका स्थित पर्डयू यूनिवर्सिटी के फिलिप एस लो ने कहा, 'हमने संक्रमित कोशिकाओं पर उन सभी एंटीवायरल दवाओं का इस्तेमाल किया, जिन्हें हमने विकसित किया था। इस तरह हम स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए बिना संक्रमित कोशिकाओं का इलाज करने में सफल रहे। अब हम इसका उपयोग इम्यून को सक्रिय करने वाली दवाओं को फ्लू-संक्रमित कोशिकाओं में पहुंचाने के लिए करते हैं।'

लो ने बताया कि यह तरीका कोविड-19 संक्रमित लोगों में भी प्रभावशाली साबित हो सकता है। उन्होंने बताया, 'हमने इन्फ्लूएंजा वायरस के साथ अपना परीक्षण शुरू किया और हमारे लैब के परीक्षण दिखाते हैं कि हमारी यह प्रक्रिया इन्फ्लूएंजा से संक्रमित उन चूहों में भी काम करती है जो वायरस के जानलेवा डोज से 100 गुना ज्यादा संक्रमित हैं।शोधकर्ताओं ने यह भी कहा कि यह नई थेरेपी अन्य रोगजनक वायरस संक्रमणों जैसे हेपेटाइटिस बी, एचआइवी और रेस्पिरेटरी सिंकिटियल वायरस (आरएसवी) के खिलाफ भी प्रभावी साबित हो सकती है।

chat bot
आपका साथी